..

s

Advertise

Powered by Blogger.
 
Friday, December 13, 2019

CAB के विरोध में हज़ारो की संख्या में एकत्र हुए लोग

*लोकजन संदेश



मेराज अहमद के साथ शामिन हुसैन की रिपोर्ट


कानपुर*


आज दिनांक 13 दिसंबर 2019 शुक्रवार को ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने कानपुर के हलीम कॉलेज चौराहे पर हजारों की संख्या में एकत्र होकर कैब बिल का विरोध किया वहीं पर वली मोहम्मद पार्क चमनगंज पर मुस्लिम महिलाओं ने भी इस बिल का  विरोध किया। भारतीय संविधान के धारा 14 धारा 15 और धारा 21 के विपरीत और हिंदुस्तान को एक बार विभाजन की तरफ ले जाने वाला काला कानून CAB ( सिटीजन अमेंडमेंट बिल) नागरिक संशोधन विधेयक के खिलाफ एक  विरोध किया गया जिसमें पार्टी के नगर अध्यक्ष हाजी यूसुफ मंसूरी ने भारत सरकार से उस बिल को वापस लेने की मांग की पार्टी के हजारों कार्यकर्ता एवं समर्थकों के साथ नगर अध्यक्ष ने इस बिल का विरोध किया अपनी बात कहते हुए नगर अध्यक्ष ने कहा कि अमित शाह अपने भाषण में कह रहे हैं कि मुसलमानों को इस बिल से कोई लेना-देना नहीं और वहीं कुछ समय पहले बंगाल की एक रैली में उन्होंने मुस्लिम समाज को छोड़ सभी धर्मों से कहा था कि वह सभी को एन आर सी से घबराने की जरूरत नहीं है  अमित शाह और भारत  सरकार से पूछना चाहता हूं कि बार-बार मुस्लिम समाज को क्यों टारगेट किया जाता है क्या आपको इस देश के मुसलमानों से मोहब्बत नहीं है क्या हम मुसलमान हिंदुस्तान के वासी नहीं है क्या इस मुल्क को आजादी दिलाने में मुसलमानों की जाने नहीं गई
 एक तरफ आपकी सरकार सबका साथ सबका विकास की बात करती है दूसरी तरफ मुसलमानों और दलितों के साथ दोहरा व्यवहार करती है सरकार कह रही है कि इस देश का मुसलमान अपनी नागरिकता पेश करें और हम दूसरे देश से आए शरणार्थी को नागरिकता देंगे दूसरी तरफ अपने ही देश में रहने वाले नागरिक से नागरिकता मांगती है नगर अध्यक्ष ने  अपनी पार्टी मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन कानपुर और उत्तर प्रदेश की जानिब  से इस बिल को पूर्ण रूप से बहिष्कार करने की बात कही है इस मौके पर मुफ्ती आसिफ अंसार, मुस्लिम लीग के सभी पदाधिकारी अतीक अहमद ,तनवीर हैदर, नूर आलम  उमर मारुफ, हाफिज अजीम अंसारी, सुफियान, सलमान, साहब , आसिफ व हजारों तादाद में लोग इकत्र रहे वही पर महिला टीम एम आई एम रिया  सिद्दीकी महानगर अध्यक्ष, आलिया बेगम,अंजुम,उम्मे,फौज़ियाआदि लोग उपस्थित रहे


Read more...
Wednesday, December 11, 2019

*_कानपुर-प्रेम प्रकाश अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर व्यक्तियों को सम्बोधित कर मानवाधिकार के संरक्षण के प्रति शपथ दिलाकर जागरूक किया_*

*_कानपुर-प्रेम प्रकाश अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विश्वास गार्डेन किदवईनगर कानपुर नगर में भारतीय मानवाधिकार एसोसियेशन द्वारा आयोजित 'मानव जागरूकता संगोष्ठी' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए तथा उपस्थित व्यक्तियों को सम्बोधित कर मानवाधिकार के संरक्षण के प्रति शपथ दिलाकर जागरूक किया_*


Read more...
Sunday, December 8, 2019

प्रकाशनार्थ

========= प्रकाशनार्थ =========


7 को जलसा व 9 दिसंबर को जुलूस-ए-गौसिया निकाला जायेगा : इमरान पठान


पीराने पीर दस्तगीर शेख अब्दुल कादिर जिलानी बड़े पीर सहाब की याद में जलसा जश्न ईद मिलादुन्नबी व अजमते गौस-ए-आजम दिनाँक 7 दिसंबर को जूही लाल कॉलोनी स्थित 56 पार्क में मनाया जा रहा है। 


जिस में शिरकत फरमाने शहज़ादये मज़हरे आला हज़रत, शेरे हिंदुस्तान, हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद इदरीस रज़ा खान साहब किब्ला हश्मती पीलीभीत शरीफ से तशरीफ़ ला रहें हैं तथा अजमेर शरीफ से हज़रत हम्माद हसन चिश्ती सहाब तारीफ़ ला रहे हैं इस जलसे में खुसूसी ख़िताब फरमाने के लिए नबीरे मज़हरे आला हज़रत, हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ़्ती मुहम्मद शमाइल  रज़ा खान साहब हशमतीं (जनरल सेक्रेटरी, आल इंडिया सुन्नी जमियातुल उलेमा) पीलीभीत शरीफ से तशरीफ़ ला रहे हैं। हज़रत अल्लामा व मौलाना व मुफ्ती नकीबुर्रहमान हशमती सहाब और हजरत अल्लामा व मौलाना मुश्ताक़ अहमद मुशाहिदी, आमिर रज़ा इमाम ईदगाह उस्मानपुर तारीफ ला रहे हैं



दिनाँक 9 दिसंबर 2019 दिन सोमवार को दोपहर 2 बजे से जूही लाल कॉलोनी स्थित 22 ब्लॉक मदरसा तालिमुल क़ुरआन अहले सुन्नत से परंपरागत जुलूस-ए-गौसिया निकाला जायेगा जो अपने कदिमी रस्तों से होता हुआ ईदगाह उस्मानपुर में मुकम्मल होगा।
जूही लाल कॉलोनी स्थित कार्यालय में उपरोक्त विषय पर आज दिनाँक को अंजुमन शेर-ए-रज़ा के अराकीन ने बैठक कर परंपरागत जलसा व परंपरागत जुलूस के विषय में चर्चा की।


उपरोक्त जानकारी अंजुमन के महासचिव मो. इमरान खान छन्गा पठान ने दिया


इस दौरान मेराज रज़ा, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद मुस्तक़ीम, मोहम्मद मोहिद, ज़ियाउल हसन(मीनू)क़ादरी, वकील मोहम्मद, अलीमुल रज़ा हशमती, मोहम्मद सलमान हशमतीं,मोहम्मद फ़ैज़ी रज़वी, मोहम्मद शोएब बरकाती, इम्तियाज अहमद, गुड्डू सिंह, राम बालक कनौजिया, मुन्ना जादे, मुजीब अंसारी, हसीब रज़ा, नाजिश हुसैन, सैय्यद खालिक अहमद, सिराज आलम, हाफ़िज़ इमरान, इनायत अली खान पीर मोहम्मद, वसीक, रिजवान अहमद आदि तमाम लोग मौजूद थे।


Read more...
Saturday, December 7, 2019

केरल के गवर्नर का कानपुर में स्वागत



 


 कानपुर के चमनगंज स्थित सियासत दफ्तर में स्व0 इस्हाक इल्मी के लड़के राशिद इल्मी के घर में उनके परिवार से मिलने पहुचे केरल के बनाए गए नए गवर्नर  आरिफ मो. खान व उनके स्वागत में शहर के कई नामी व सम्मानित लोग भी शामिल हुए व छेत्र के पार्षद लियाकत अली भी शामिल रहे।


*


Read more...

एस पी रवीना त्यागी कानपुर नगर दक्षिण  का  विदाई  समारोह

*एस पी रवीना त्यागी कानपुर नगर दक्षिण  का  विदाई  समारोह*
रवीना सबसे जिम्मेदार अफसर के रूप में कानपुर दक्षिण को संभाला  है और  एक अच्छी अफसर होने की सभी जिम्मेदारियों का पूरी प्रतिबद्धता से पालन किया है।  आज  कानपुर के इतने होनहार अफसर कि विदाई का सभी दक्षिण के छेत्राधिकारी में बहुत दुख है हालांकि, समय को बदला नहीं जा सकता। दक्षिण के छेत्रधिकारियो से बात करने पर पता चला कि सभी छेत्रधिकारियो ने उनके  कठिन परिश्रम की प्रसंसा की।
और आभार व्यक्त किया सभी छेत्रधिकारियो ने माला पहना कर सम्मान किया और एस पी रवीना ने सभी छेत्रधिकारियो और office के लोगो को कुशलता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया


Read more...

पुजारी* ने महिलाओं से की अशलीलता गाली, गलौज

*बिग ब्रेकिंग---*


ग्वालटोली थानाक्षेत्र के परमट मन्दिर में *मां लक्ष्मी मंदिर के पुजारी* ने महिलाओं से की अशलीलता गाली, गलौज करते हुए महिलाओं से किया मारपीट


दर्शन करने आये भक्तो ने महिला को बचाया, पहले भी विवादों में रहा है पुजारी


Read more...

उन्नाव की बेटी के लिए अखिलेश धरने पर बैठे


लखनऊ


उन्नाव की बेटी के लिए अखिलेश धरने पर बैठे 


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव धरने पर बैठे 


विधानसभा के सामने धरने पर बैठे -अखिलेश यादव


अखिलेश ने 2 मिनट का मौन व्रत भी रखा


Read more...
Friday, December 6, 2019

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 दिसम्बर को

उन्नाव 05 दिसम्बर 2019(सूचना विभाग) सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव के तत्वाधान में मो0 अजहर हुसैन इदरीसी जिला जज/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव की अध्यक्षता में दिनांक 14 दिसंबर 2019 को प्रातः 10:00 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर उन्नाव तथा न्यायालय सिविल जज (जू0डी0)/न्यायिक मजिस्ट्रेट पुरवा, कलेक्ट्रेट भवन, न्यायालय सहायक श्रमायुक्त तथा जनपद की समस्त तहसील मुख्यालयों पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सुनिश्चित है, जिसमें दीवानी, भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, वैवाहिक, आपराधिक, राजस्व व चकबंदी, श्रम, शमनीय अपराधिक वाद, पराक्रम्य लिखत अधिनियम की धारा 138 के वाद, बैंक वसूली के वाद, भू राजस्व अधिनियम, विद्युत एवं जल बिलों से संबंधित वाद एवं अन्य ऐसे अन्य समस्त वाद जिनका निस्तारण किया जाना संभव हो, निस्तारण किया जाएगा। श्रीमती मीनाक्षी सोनकर, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव ने जानकारी देते हुये बताया कि दीवानी न्यायालय परिसर उन्नाव में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अन्य प्रकृति के वादों का निस्तारण करने के साथ बैंक अधिकारियों के सहयोग से बैंक ऋण वसूली के प्रिलिटीगेशन मामलों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया जाएगा। राजस्व एवं चकबंदी वादों का निस्तारण संबंधित न्यायालयों में राजस्व अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा। पुरवा न्यायालय में लंबित व नियत वादों का निस्तारण न्यायिक मजिस्टेट परवा के द्वारा परवा की अदालत में ही किया जाएगा।


Read more...

उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता को जलाने की घटना के बाद हरकत में आया पुलिस प्रशासन आईजी ने किया दौरा

उन्नाव । उन्नाव में गुरुवार को तु समय दिल दहला दन वाला समय दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, गुरुवार की सुबह तड़के एक रेप पीड़िता । का तेल डालकर जिंदा जला तो दिया । जिसके बाद प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो पीडिता जलते हुए मदद मांगने पहुंची थी, पीड़िता घटना स्थल से एक किमी पैदल चलकर पहंची थी । घर के बाहर काम कर रहे ग्रामीण से मदद न मांगी थी । ग्रामीण के फोन से खुद पीड़िता ने की 112 पुलिस से बात की । पीड़िता से बात के बाद मौके पर पीआरवी और एम्बलेंस पहंची थी । जहां उसे आनन फानन जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मामला उन्नाव के बिहार थाना इलाके आपका बता द आपको बता दे कि रेप पीड़िता ने एक साल पहले गाँव के ही दो युवकों पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। जिनमे एक मुख्य आरोपी शिवम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जो 30 नवंबर शनिवार को ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। आपको बता दें कि रेप पीडिता आज अपने उसी मुकदमे के सिलसिले में रायबरेली जा रही थी। जब उसके साथ आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। हालांकि सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। हालत गंभीर होने के चलते पीड़िता को जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा रेफर किया गया जिसके बाद हालत नाजुक देखते हुए पीडति को जरिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है । जहाँ पीड़ित जिंदगी व मौत से जूझ रही है । उन्नाव में मानवता शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां बिहार थाना क्षेत्र के हिंदू खेड़ा गांव के बाहर 5 लोगों ने रेप पीडिता को मिट्टी का तेल डालकर जला देने का मामला सामने आया है। जिसके बाद रेप पीडिता ने हार नहीं मानी । जिसके बाद प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो पीड़िता जलते हुए मदद मांगने पहुंची थी, पीड़िता घटना स्थल से एक किमी पैदल चलकर पहुंची थी । घर के बाहर काम कर रहे ग्रामीण से मदद मांगी थी । ग्रामीण के फोन से खुद पीड़िता ने की 112 पुलिस से बात की । पीड़िता से बात के बाद मौके पर पीआरवी और एम्बलेंस पहंची थी । हम आपको पूरा मामला बताते है 12 दिसंबर 2018 करीब एक साल पहले पीड़िता को बहला फसला कर आरोपी शिवम त्रिवेदी रायबरेली ले गए थे । जहां पर उसके साथ रेप किया गया आरोपी शिवम पर पी?ता ने शादी का दबाव बनाया लेकिन लगातार आरोपी द्वारा उसको आश्वाशन ही दिया जा रहा था। जिसके बाद पीड़िता ने फरवरी महीने में बिहार पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। इसके बाद बिहार थाने में पीलिता की तहरीर पर आरोपीयों शिवम त्रिवेदी व शभम के खिलाफ 4 मार्च 2019 को खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं घटनास्थल लालगंज कोतवाली होने पर 5 मार्च 2019 को एक मुकदमा दर्ज किया गया। परे मामले की विवेचना लालगंज पुलिस कर रही है । जिसमे पुलिस ने एक आरोपी शिवम को जेल भेज था। मख्य आरोपी शिवम पाँच दिन पहले ही 30 नवंबर को हाइकोर्ट से जमानत पर जेल से बाहर आया है । पी?िता ने मजिस्ट्रेट को दिए बयान में आरोप लगाया है कि आज शिवम अपने चार साथियों शुभम, हरिशंकर, रामकिशोर, उमेश बाजपेई के साथ जिन्दा जलाने की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने पी?िता के बयान के आधार पर शिवम और शभम के साथ ही तीन अन्य आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपियों से सघन पूछताछ कर रही है। घटना के आईजी जोन एसके भगत मौके पर पहंचे है और घटना स्थल का निरीक्षण भी किया है। जिस तरह से इस पूरी घटना को अंजाम दिया है कहीं न कही इस घटना ने एक बार फिर उन्नाव पलिस पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल घटनाक्रम से महिला सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है । और सभी राजनीतिक दलों ने सरकार पर हमला बोल दिया है । वहीं बता दें कि पुलिस अधिकारी पीड़िता अकेले थी या फिर और कोई इस बिंदु पर जांच कर रही है ।आईजी लखनऊ जोन एसके भगत , डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय, एसपी विक्रांत वीर बिहार थाना में बैठकर मामले में नजर बनाए है । और अधिकारियो को पल-पल की अपडेट दे रहे है.


Read more...

ढोल बजा कर सपा विधायक ने डेंगू से रोकथाम . के लिए सीएमओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन

के लिए सीएमओ सपा आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा डेंगू की रोकथाम में नाकाम स्वास्थ्य विभाग को कुम्भकरणीय नींद से जगाने हेतु ढोल बजाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया गया। आरोप लगाते हुए विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि सर्दी से पहले ही स्वास्थ्य विभाग को इंतजाम करना चाहिए था। लेकिन स्वास्थ्य विभाग सर्दी आने का इंतजार करता रहा तथा हाथ पर हाथ रखकर बैठा रहा। और डेंगू जैसी महामारी फैल गईशहर में लगातार डेगू से हो रही सैकडो मौतों पर स्वास्थ्य विभाग चुप है। अखबारों में 200 से एवं असला म 500 स ज्यादा माता का रिकॉर्ड हैं। लेकिन सी.एम.ओ. अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ कर फर्जी आकडो की बाजीगरी में व्यस्त है। 20 दिन पहले ही मुख्यमंत्री के मुख्य 719 आगमन पर मच्छरदानी,मास्क, ओडोमास के साथ प्रदर्शन किया था। लेकिन बेशर्म एवं संवेदनहीन सरकार के स्वास्थ्य विभाग क काना में जू भा नहीं रेगी। बच्चे, बुजर्ग, महिला, कई डाक्टर एवं पुलिस अधिकारी भी इस महामारी के कानपरगर प्रकोप से कालकवलित हो चुके है। और इसी बात का मुख्य चिकित्सा अधिकारी HINDI फायदा उठाकर फर्जी डाक्टरों और अस्पताल वालों ने जनता की जेब काटने का काम किया। अतः स्वास्थ्य विभाग को कुम्भकरणाय नाद स जगान हतु समाजवादी पार्टी द्वारा ढोल बजाकर सी.एम.ओ. कानपुर होश में आओ कानपुर वासियों को डेग से बचाओ. सी.एम.ओ. नहीं कम्भकर्ण है, इसलिए जनता की मरण है। नारों के साथ प्रदर्शन किया गया। समाजवादी पार्टी मांग करती है कि तत्काल वार्ड स्तर पर टाम बनाकर दवा का छि?काव वार्ड स्तर पर की जाये। जल्द से जल्द कठोर कदम नहीं उठाये गये तो समाजवादी पार्टी ब?ा आन्दोलन करेगी मांगों के साथ ज्ञापन सौपा ज्ञापन सौपने के दौरान सी एम. ओ. गैर जिम्मेदार रवैये पर कड़ी फटकार लगाई। मुख्य रुप से उपस्थित नीरज सिंह, कतबद्दीन मंसूरी, अंबर त्रिवेदी, दीपा यादव, आकाश यादव, हाजी जिया, वरुण यादव,दापा यादव, आभषक मानू गुप्ता, अमित मेहरोत्रा बबलू, उमर शरीफ, हरि ओम पांडे, आदि लोग मौजद थे


Read more...

विविध 2019 प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, छात्राओं ने लिया भाग

कानपुर । एसएन सेन बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज कानपर में अंतर्महाविद्यालय प्रतियोगिता विविध 2019 कार्यक्रम के तत्वाधान में महाविद्यालय के हिंदी व अंग्रेजी विभाग द्वारा लघु कथा तथा तत्क्षण प्रतियोगिता आयोजित की गई। घर कब के बारे में जानकारी देते हए डॉ प्रीति सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधन समिति के सचिव प्रोबीर कुमार सेन, मख्य अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रोफेसर अनिल कुमार मिश्रा. विशिष्ट अतिथि निदेशक सी0 डी सी प्रोफेसर नंदलाल छत्रपति शाहजी महाराज, विश्वविद्यालय कानपुर प्राचार्य पर्णिमा त्रिपाठी तथा कार्यक्रम संयोजिका निशी प्रकाश सह संयोजिका गार्गी यादव द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। हिंदी विभाग के लघु तथा प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल द्वारा शकंतला अग्निहोत्री सेवानिवृत्तका विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग एसएन सेन कॉलेज तथा हरीतिमा कुमार सेवानिवत्त विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग डीजी कॉलेज कानपर तथा अंग्रेजी के तत्क्षण प्रतियोगिता के निर्णायकमंडल रश्मि सिंह, एनडी कॉलेज एसो० प्रोफेसर अंग्रेजी, विभाग तथा निशी गुप्ता, एसो0 प्रोफेसर डीएवी कॉलेज अंग्रेजी विभाग थी। प्राचार्य पूर्णिमा त्रिपाठी ने छात्र छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि। इस प्रकार प्रतियोगिता से बच्चों में कलात्मकता के साथ अभिव्या की प्रतिभा हई बढती है जिस वे अपने कार्य वाटप करते हैं। दस पतियोगिता विभिन्न महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किय पुरस्कार वितरण निर्णायक मंड द्वारा दिया गया। कार्यक्र संयोजिका निशी प्रकाश व संयोजिका गार्गी यादव कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशं की कार्यक्रम का संचालन रच शर्मा किया।


Read more...

नरसिम्हा राव के पोते एनवी सुभाष ने मनमोहन सिंह के बयान को खारिज किया

नई दिल्ली। एक दिन पहले एक कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के सिख विरोधी दंगों को लेकर टिम बयान पर पल प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के पोते एनवी सुभाष ने गहरी आपति जताई है. एनवा सुभाष ने कहा, पीवी नरसिम्हा राव के परिवार के सदस्य के नाते मैं पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के बयान से इत्तेफाक नहीं रखता. उन्होंने कहा, मनमोहन सिंह के बयान से मैं दुखी महसूस कर रहा हूं. मनमोहन सिह के बयान पर सवाल उठाते हुए एनवी सुभाष ने कहा, क्या कोई गृह मंत्री बिना राजीव गांधी के नेतृत्व वाले कैबिनेट की मंजूरी के स्वतंत्र रूप से फैसला ले सकता है. उन्होंने यह भी कहा, अगर वहां सेना बला ली गई होती तो अनर्थ हो जाता. इससे पहले बधवार शाम को मनमोहन सिंह ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कहा था, उन्होंने कहा, अगर उस समय राजीव गांधी की सरकार ने इंद्र कुमार गुजराल की सलाह मान ली होती तो 1984 के सिख विरोधी दंगे को टाला जा सकता था. मनमोहन सिंह ने कहा, इंद्र कुमार गुजराल ने तत्कालीन गृह मंत्री पीवी नरसिम्हा राव को इस बारे में कुछ सलाह दी थी. उन्होंने कहा, इंद्र कुमार गुजराल ने 1984 के सिख विरोधी दंगों को रोकने के लिए सेना तैनात करने की सलाह दी थी, लेकिन तत्कालीन गृहमंत्री नरसिम्हा राव ने उनकी सलाह को नजरअंदाज कर दिया था. गुजराल ने सिख विरोधी दंगा भड़कने की रात को गृहमंत्री नरसिम्हा राव से मुलाकात की थी. बता दें कि 1984 के सिख विरोधी दंगे पूर्व भारतीय पीएम इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली से शुरू हुए थे. 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी की उनके दो सिख गार्ड ने हत्या कर दी थी. दिल्ली से शुरू होकर दंगे देश के कई हिस्सों में फैल गए थे. 


Read more...

बच्चों के खिलाफ यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए राज्यसभा सदस्यों ने उठाया बड़ा कदम

. नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायड ने बहस्पतिवार को बताया कि बच्चों के खिलाफ बढते यौन उत्पीडन के अपराधों पर रोक के लिए विचार विमर्श करने तथा उपाय सुझाने के लिए उच्च सदन के सदस्यों का बनाया गया एक अनौपचारिक समह एक माह के अंदर अपनी रिपोर्ट देगा. बैठक शुरू होने पर सभापति ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए. इसके बाद उन्होंने सदन को सूचित किया कि बच्चों के खिलाफ बढते यौन उत्पीड़न के अपराधों का मुद्दा पिछले सप्ताह उठाए जाने पर उन्होंने उच्च सदन के सदस्यों का एक अनौपचारिक समूह बनाने का सुझाव दिया था. सभापति के अनुसार, उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य जयराम रमेश समह का समन्वय करेंगे. नायड ने सदन में कहा कि पोर्नोग्राफी की समस्या पर विचार विमर्श करने तथा इसके हल के उपाय सुझाने के लिए बनाए गए इस समह से उन्होंने चर्चा कर एक माह में रिपोर्ट देने के लिए कहा है. सभापति ने बताया कि इस समह में उच्च सदन में बीजद के सदस्य अमर पटनायक, कांग्रेस के जयराम रमेश, डॉ अमी याज्ञिक और प्रो राजीव गौडा, भाजपा के राजीव चंद्रशेखर, डॉ विनय सहस्रबुद्धे और रूपा गांगुली, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन, सपा की जया बच्चन, जदय की कहकशां परवीन, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, द्रमक के तिरुचि शिवा. राकांपा की वंदना चव्हाण तथा अन्नाद्रमक की विजिला सत्यानंद शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पोर्नोग्राफी के मुद्दे पर गठित इस अनौपचारिक समूह के सदस्य समाज के प्रबुद्ध लोगों, सामाजिक संगठनों, सोशल मीडिया, कंप्यूटर आपात प्रतिक्रिया दल तथा विशेषज्ञों आदि से बातचीत कर सकते हैं. गौरतलब है कि 28 नवंबर को उच्च सदन में शून्यकाल के दौरान अन्नाद्रमक की विजिला सत्यानंद ने इंटरनेट पर बच्चों से जडी अश्लील सामग्री का मद्दा उठाते हए कहा था कि मोबाइल फोन और इंटरनेट पर बच्चों से जडी अश्लील सामग्री तक आसानी से पहंच होने की वजह से बाल उत्पीडन के मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने इंटरनेट एवं सोशल मीडिया पर ऐसी सामग्री की बहतायत होने का जिक्र करते हुए कहा कि लगभग हर दिन बच्चियों के यौन उत्पीडन की खबरें आती हैं. इस पर हस्तक्षेप करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मति ईरानी ने कहा था कि बच्चों से जुडी अश्लील सामग्री वाली करीब 377 वेबसाइटों को हटा दिया गया है और बाल उत्पीडन के संबंध में 50 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. स्मति ने यह भी कहा था कि इस तरह की किसी भी घटना की उन्हें तत्काल सूचना दी जाए ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके. अगले दिन, 29 नवंबर को सभापति नायडू ने सुझाव दिया था कि कुछ वरिष्ठ संसद सदस्य एक समूह बना कर इस संबंध में चर्चा के जरिये समाधान का प्रयास कर सकते हैं. सभापति ने कहा था कि यह आधिकारिक समिति नहीं होगी. लेकिन यह देश हित में किया जाने वाला एक कार्य होगा. मोबाइल फोन और इंटरनेट पर बच्चों से जडी अश्लील सामग्री तक आसानी से पहंच होने की वजह से बाल उत्पीडन के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हए नायड ने कहा था सदन में चर्चा के जरियेएकआम राय बनानी चाहिए. हम समाधान का रास्ता निकाल सकते हैं ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके. यह एक गंभीर मुद्दा है और अभिभावक बच्चों को लेकर बहत चिंतित हैं सदन में मौजद सदस्यों ने नायड के इस सझाव पर सहमति जताई थी।


Read more...

नागरिकता संशोधन विधेयक सोमवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा

 नई दिल्ली। मोदी सरकार अगले सोमवार यानी 9 दिसंबर को लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 पेश करेगी. एक दिन पहले यानी 4 दिसंबर को ही मोदी कैबिनेट ने इसे मंजूरी दी थी. पहले कहा जा रहा था कि सरकार इसी हफ्ते इसे संसद में पेश करेगी, लेकिन अब सरकार ने सोमवार को लोकसभा इसे पेश करने का फैसला किया है. गृह मंत्री अमित शाह इस बिल को संसद में पेश करेंगे. सरकार की कोशिश इस बिल को संसद के प्रा शीतकालीन सत्र में पास करा लेने की होगी. विपक्ष इस बिल का जोरदार विरोध कर रहा है. बीजेपी ने इस बिल को पास कराने के लिए सांसदों की अधिक से अधिक उपसथिति सुनिश्चत करने को कहा है. नागरिकता अधिनियम 1955 के प्रावधानों को बदलने के लिए नागरिकता संशोधन बिल 2019 लाया जा रहा है इससे नागरिकता देने के नियमों में बदलाव होगा. इस संशोधन विधेयक से बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाइयों के लिए बगैर वैध दस्तावेजों के भी भारत की नागरिकता हासिल करने का रास्ता आसान हो जाएगा. भारत की नागरिकता हासिल करने को अभी देश में 11 साल रहना जरूरी है, लेकिन नए बिल में इस अवधि को 6 साल करने की बात है. कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष इस बिल के विरोध में हैं. यहां तक कि बिहार में एनडीए की घटक जनता दल यूनाइटेड और असम गण परिषद भी इस बिल के खिलाफ में हैं. असम गण परिषद गृह मंत्री अमित शाह से भी इस बिल का विरोध कर चुकी है. विपक्ष का आरोप है कि केंद्र सरकार धर्म के आधार पर नागरिकता बाट रही है. काग्रेस का कहना है कि सरकार इस बिल के जरिए 1985 के असम अकॉर्ड का उल्लंघन कर रही है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, असदुद्दीन ओवैसी या फिर अन्य विपक्षी नेता सभी ने इस बिल का विरोध करने का फैसला किया है.


Read more...
Friday, November 22, 2019

पालस पत्रकारा क सम्मान का रखें विशेष ध्यान - डीजीपी

एटा संवाद। सौरवेन्द्र यादव सिंगसहाव लम्बे समय से पत्रकारों और उनके परिजनों के साथ तरह तरह से हो रहे उत्पी?न के कारण प्रेस कार्य में आ रही अडचनों को देखते हुये शासन ने सराहनीय कदम उठाते हये प्रेस से जु? लोगों को बही राहत दी हैं 7 शासन ने पत्रकारों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हये प्रदेश के सभी जनपदों के एसएसपी और एसपी को आदेशित किया हैं कि पत्रकारों के मान सम्मान का विशेष ध्यान रखा जाये 7 डीजीपी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार समस्त पुलिसजन पत्रकारों के आने पर उन्हें यथा सम्भव सम्मान दें साथ ही पत्रकार और उनके परिजनों को आकारण केसों में नामित न होने दें, अगर कोई प्रकरण आये तो उसकी जांच राजपत्रित अधिकारी से की जाये, डीजीपी कार्यालय से जारी आदेश में पत्रकारों को समाचार संकलन करने में सहयोग और जनपद स्तर पर पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण करने के लिये एक सक्षम अधिकारी पृथक से नामित करने के निर्देश भी जारी किये गये हैं 7 हालांकि प्रदेश पलिस मुख्यालय से जारी निर्देश भारतीय पत्रकार वेलफेयर एशोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवाकर सिहं द्वारा हाल ही में उठायी गयी पत्रकारहित की मांग को स्वीकार करते हुये जारी किये गये हैं 7 जिसके तहत प्रदेश पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश द्वारा जारी इस सराहनीय आदेश के बाद जहां प्रेस जगत से जुड़े कलमकारों में हर्ष हैं वहीं मीडिया बन्धुओं ने शाशन के इस सराहनीय कदम का स्वागत भी किया हैं शासन की इस सराहनीय पहल पर तमाम पत्रकारों और पत्रकार संगठनों ने शोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि प्रदेश पुलिस मुखिया की इस पहल से पत्रकारों को और अधिक पारदर्शी पत्रकारिता करने के अवसर प्राप्त होंगे।


Read more...

जीवन में जो भी आपत्ति विपत्ति आए, उसे घबराना नहीं चाहिए: साध्वी

कानपुर। नवज्योति रामलीला पर समिति,न्यू आजाद नगर, द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्री भागवत कथा के पांचवे दिन साध्वी कंचन दीदी श्री भागवतकथा व्यास ने बताया कि कृष्ण के शैशव काल से ही जीवन मे अनेक प्रकार की आपत्तियां आयीं , पर हर विपत्ति का सामना उन्होंने हंसते हंसते किया तथा उन पर विजय पाई। इस बात से संकेत प्राप्त होता है कि जीवन में जो भी आपत्ति- विपत्ति आये उससे घबराना नही चाहिए। बल्कि आत्मबल से हर मुश्किल का चाहिए तथा ये भी बताया कि वासुदेव ने गर्गाचार्य द्वारा नामकरण कराया तथा कुछ समय के पश्चात भगवान कृष्ण ने माता को अपने मुख में पुरे तो 30 दिसंबर ब्राह्मण का दर्शन कराया। इस प्रकार से अनेकों बाल लीला करते हुए अनेकों दुष्टों का वध किया। तथा माखन चोरी जैसी अनेक लीलाएं की जिसे सुनकर भक्तजन मंत्र मुग्ध हो गये। आज की कथा में क्षेत्रीय निवासियों ने भारी संख्या में पहच कर श्री भागवत कथा का रसपान किया और आरती करते हुए प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संयोजक के के मिश्र, आयोजकों में मृत्युजय मिश्र,तेज नारायण शुक्ल,कमल मश्र,तज नारायण शुक्ल,कमल सचान, सानू जायसवाल, पप्पू शर्मा, राज कुमार राजपूत, अमर सिंह, राजेन्द्र शर्मा, ज्योति मिश्र, सुधा तिवारी, रेखा मिश्र, शिवकान्ति, मंज तिवारी, नर्वदा अग्रवाल,आदि मौजद रहे।


Read more...

जेएनयू खशवंत सिंह की किताब को अश्लील करार दे रेल अधिकारी ने बिक्री से रोका, भोपाल रेलवे स्टेशन की घटना

नई दिल्ली। रेल यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्त एक राजनीतिक शख्स का क्या अपनी निजी पसंद-नापंसद के आधार पर किसी किताब की बिक्री रोकने का अधिकार है बिक्री रोकने का अधिकार है? भोपाल रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान पीएससी के अध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न ने दिग्गज लेखक खशवंत सिंह की किताब 'वूमेन, सेक्स, लव एंड लस्ट % को अश्लील करार देते हए उसकी बिक्री से तुरंत बाज आने को कहा. उनका कहना था कि ऐसा साहित्य भावी पीढयों को बिगाड़ रहा है. गौरतलब है कि रमेश चंद्र रत्न बीजेपी के नेता होने के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट में वकील भी रहे हैं. रत्न ने इसके साथ ही स्टेशन के बैंडर से ऐसा अश्लील साहित्य बेचने से बाज आने को कहा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आगे वह ऐसी किताबें बेंचते हए पकडा गया तो उस पर जर्माना लगाया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी. रत्न ने इसके साथ ही गर्भवास्था पर जानकारी देती एक किताब को भी बक शेल्फ से हटाने को कहा. उनका कहना था कि बक स्टोर पर हर तरह के लोग किताबें खरीदने पहुंचतते हैं. ऐसे में भावी पीढयों को बिगाड़ने वाले साहित्य की बिक्री नहीं होनी चाहिए. ताज्जुब की बात यह थी कि जब उन्हें बताया गया कि जिस किताब पर उन्होंने आपत्ति दर्ज की है, वह एक ख्यात लेखक की किताब है, जिन्हें प्रतिष्ठि नागरिक सम्मानों से नवाजा जा चुका है. इसके जवाब में रमेश रत्न ने कहा, %भले ही लेखक कोई भी हो... मैं साफ कर देना चाहता हूं कि कानन के लिहाज से इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती है.यह रेलवे का स्टॉल है, जो नियम- कायदों और सिया से ही चलेगा. गौतरलब है कि लगभग दो महीने पहले रत्न ने नई दिल्ली सेशन का निरीक्षण करते हुए चेतन भगत की किताब हाफ गर्लफ्रैंड को भी ऐसे ही आरोपों के चलते बक शेल्फ से हटाने के आदेश दिए थे. 


Read more...

गन्ना किसानों को दिया ये खास तौहफा साएमयागा आदित्यनाथन 30 हजार

  बस्ती। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बस्ती स्थित मुंडेरवा चीनी मिल का उद्घाटन किया। इसके साथ ही 21 सालों से बंद पड़ी यह चीनी फिर से चालू हो गई है। इस मिल को चालू कराने को लेकर 2002 में हुए आंदोलन में तीन किसान मारे गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मिल के उद्घाटन के बाद मारे गए तीन दिवंगत किसानों को श्रद्धांजलि दी। अप्रैल 2-19 में इस मिल का का ट्रायल हुआ था अब उद्घाटन के बाद विधिवत इस मिल का संचालन शुरु हो जाएगा। बता दें कि पूर्वांचल के गन्ना बेल्ट के बस्ती जिले में स्थित यह चीनी मिल 1998 में बंद कर दी गई थी। मिल बंद होने के साथ ही इससे जुडे हजारों किसानों और व्यापारियों की खुशी भी छिन गई थी। इसके विरोध में चले लंबे आंदोलन के दौरान 2002 में तीन किसानों की मौत हो गई थी।


Read more...

पुलिस पिटाई में घायल जेएनयू छात्र शशिभूषण समद के चाचा हैं बीजेपी किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष

गोरखपुर संतकबीरनगर। जेएनयू में हॉस्टल फीस वृद्धि के खिलाफ चल रहे आंदोलन में पुलिस की पिटाई से घायल छात्र शशिभूषण 'समद' के चाचा और संतकबीरनगर के भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिल पांडेय का दर्द फेसबक के जरिए सामने आया है। उन्होंने अपने भतीजे और जेएनयू स्टूडेंट्स के बारे में सोशल मीडिया में चल रही 'देशद्रोही' और 'गद्दार' जैसी टिप्पणियों पर दुख और गुस्सा जाहिर करते हुए अपनी फेसबक पोस्ट में लिखा कि 'जेएनयू में यदि देशद्रोही हैं तो मैं और मेरा परिवार क्या है।' अनिल पांडेय की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया में नई बहस छिड़ गई है। उन्होंने कहा कि उनका परिवार जनसंघ के जमाने से भाजपा से जुड़ा हुआ है। परिवार के के कई सदस्य सेना में हैं। जेएनयू सदस्य में भतीजा पढ़ रहा है। वह वहां जैसी टिप्पणियों पर दुख और छात्रसंघ का सदस्य भी है। फीस वृद्धि को लेकर चल रहे आंदोलन में उसकी क्या भूमिका है वह नहीं जानते लेकिन संसद मार्च के दिन हुए लाठीचार्ज की घटना के बाद से परिवार परेशान था। रात में आठ बजे के आसपास फेसबुक पर अपलोड एक तस्वीर में वह घायलावस्था में एम्स में इलाज कराता हुआ दिखा। इस फोटो को देखने के बाद परिवार में सन्नाटा छा गया। शशिभूषण समद का मोबाइल स्विच ऑफ , आ रहा था। काफी कोशिशों के किताब को अश्लील करार किसान मोर्चा बाद रात 11 बजे के आसपास एक डॉक्टर के जरिए उसे एम्स ले जाने वाले साथी से बात हुई। रात एक बजे समद से बात हो पाई। तब जाकर परिवार को थोड़ी तसल्ली हुई। अनिल पांडेय ने बताया कि घटना के बाद से समद से उनकी फोन पर ही बात हो पा रही है। समद ने ही परिवार के लोगों को दिल्ली आने से यह कहते हुए मना कर दिया कि किसी को परिसर में जाने नहीं दिया जा रहा है। दिल्ली में रहने वाले कुछ परिचितों को वहां भेजा गया लेकिन वे भी समद से नहीं मिल पाए। अनिल पांडेय ने यन बताया कि समद की आंखों की रोशनी दो-तीन साल की उम्र में ही चली गई थी। समद ने गोरखपुर के लालडिग्गी अंध विद्यालय से कक्षा आठ, वाराणसी के हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय से हाईस्कूल-इंटरमीडिएट और बीएचयू से बीए की पढ़ाई का। हर क्लास में उनकी रेक आती रही। इसके बाद वह आईएएस का तयारा क लिए दिल्ला चल गए। बाद में एमए इतिहास में जेएनय में दाखिला ले लिया। ।। समद के पिता का देहान्त 2007 में हो गया था।


Read more...

कश्मीर में पाबंदियों पर हर सवाल का जवाब दे प्रशासनः सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। सप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर प्रशासन से कहा कि उसे पूर्ववर्ती राज्य से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद वहां लगाए गए प्रतिबंधों के बारे में हर सवाल का जवाब देना होगा। न्यायमूर्ति एन वी रमन के नेतृत्व वाली पीठ ने प्रशासन की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि प्रतिबंधों को चुनौती देने वाली बाला याचिकाओं में व्यापक पैमाने पर तर्क दिए गए हैं और उन्हें सभी सवालों का जवाब देना होगा। पीठ में न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति बी आर गवई भी शामिल हैं। इसने कहा, 'मिस्टर दे प्रशासनः मेहता, आपको याचिकाकर्ताओं के हर सवाल का जवाब देना होगा जिन्होंने विस्तार में तर्क दिए हैं । आपके जवाबी हलफनामे से हमें किसी नतीजे पर पहुंचने में कोई मदद नहीं मिली है। यह संदेश न दें कि आप इस मामले पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे रहे हैं। मेहता ने कहा कि याचिकाकर्ताओं ने प्रतिबंधों पर जो भी बात कही है, वह ज्यादातर जाभा बात कहा ह, वह ज्यादातर गलत है और अदालत में बहस के दौरान वह हर बात का हर पहलू से जवाब देंगे। सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि उनके पास मामले की स्थिति रिपोर्ट है लेकिन उन्होंने अभी वह अदालत में दाखिल नहीं की है क्योंकि जम्मू कश्मीर में हर रोज हालात बदल रहे हैं तथा रिपोर्ट दाखिल करने के समय वह एकदम वास्तविक हालात का ब्योरा देना चाहते हैं।मामले की सुनवाई शुरू होते ही पीठ ने कहा, %हम जम्मू कश्मीर के मामले में किसी हिरासती मामले की सुनवाई नहीं कर रहे हैं। हम इस समय दो याचिकाओं पर सुनवाई कर रहे हैं जो अनुराधा भसीन और गुलाम नबी आजाद ने दायर की हैं। ये आदि से जुड़ी हैं। इसके साथ ही पीठ ने कहा कि केवल एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लंबित है जो कि एक कारोबारी की हिरासत के खिलाफ है क्योंकि क खिलाफ ह क्याकि याचिकाकर्ता ने उच्चतम न्यायालय के साथ ही जम्मू न्यायालय क साथ हा जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय में भी यह याचिका दाखिल की थी। पीठ ने कहा, अब उन्होंने उच्च न्यायालय से याचिका वापस ले ली है और यहां दाखिल याचिका ला हे आर यहा दाखल याचका लंबित है।


Read more...

दिल्ली सरकार ने मास्क बांटकर भषाचार किया. गोयल

 देशभर में खासकर दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचने के मामले में राज्यसभा में गुरुवार को कुछ सदस्यों के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। राज्यसभा की संशोधित कार्यसूची में इस विषय को लोकहित के महत्वपर्ण विषय पर पेश ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के लिये सूचीबद्ध किया गया। इस प्रस्ताव का नोटिस भाजपा सदस्य आरके सिन्हा, विजय गोयल और केजे अलफोंस ने दिया है। उल्लेखनीय है कि वाय प्रदषण के मद्दे पर आवास एवं I शहरी मामलों के मंत्रालय की विभाग संबंधी संसद की स्थायी समिति ने भी बधवार को ने पर्यावरण मंत्रालय सहित अन्य संबट केंदीय एजेंसियों से इस दिशा में किए गए उपायों की समीक्षा की थी। उच्च सदन में शासन ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के माध्यम से यह विषय पर्यावरण ची के संज्ञान में लाया जा सकेगा। इसके अलावा भाकपा ने भी राज्यसभा में नियम 267 के तहत कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस देकर भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन सहित सार्वजनिक क्षेत्र की पांच कंपनियों में सरकार की पूरी हिस्सेदारी बेचे जाने के मद्दे पर चर्चा कराने की माँग की है। राजस्थान ने बीजेपी सांसद विजय गोयल ने कहा. प्रदूषण पर चर्चा इसलिए हो रही है कि राजधान प्रदूषित हो गई है। केन्द्र सरकार ने बहत कळ किया है लेकिन दिल्ली सरकार ने कछ नहीं किया। 10 हजार से ज्यादा लोग सांस लेने के चलते मर गए। आज सांस लेना 25 सिगरेट के बराबर है। दिल्ली सरकार ने 50 लाख मास्क बांटकर भ्रष्टाचार कर दिया है। दिल्ली में जल प्रदषण इतना ज्यादा है कि बोतल का पानी पीना पड रहा है।


Read more...
Friday, August 30, 2019

राहजनी के कुख्यात अपराधी पुलिस की गिरफ्त में

झाँसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओ पी सिंह के निर्देशानुसार पुलिस के सघन चेकिंग अभियान के अंतर्गत  ₹25000 का इनामी अपराधी सोनू अहिरवार गिरफ्तार किया गया, थाना नवाबाद, बबीना पुलिस एवं स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो बदमाश झांसी की तरफ आ रहे हैं जो शातिर लुटेरे हैं, पुलिस टीम द्वारा झांसी होटल तिराहे पर घेराबंदी द्वारा करते हुए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से एक पर्स, एक आधार कार्ड, एक मंगलसूत्र, एक बिजासेन दोनों पीली धातु के, साथ ही एक तमंचा 315 बोर व 5- 6 दिन पहले चोरी हुई लाल रंग की टीवीएस मोटरसाइकिल बरामद हुई दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम मनीष गौतम पुत्र डालचंद बताया दोनों ने गिरफ्तार होने के बाद पुलिस को बताया कि वह सुनसान इलाकों में दिन और रात दोनों समय अकेले दंपति या  मोटरसाइकिल पर जाते हुए लीगों को असलहों की दम पर रोककर उनसे लूट की वारदात करते थे पुलिस ने इनके ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया, इनके खिलाफ एम पी में भी कई लूट के मुकदमे दर्ज हैं पुलिस की मुस्तैदी के चलते यह गैंग गिरफ्त में आया है,  जिसके कारण अन्य लोगों की जिंदगी सुरक्षित रहेगी व धन लुटने से बचेगा।


Read more...
Tuesday, August 27, 2019

*रामलीला मंच एव दशहरा महोत्सव को लेकर बैठक हुई संपन्न*


उन्नाव के गंगा घाट नगर पालिका क्षेत्र  में वर्षो से अनवरत चली आ रही गंगा घाट के नवीन गंगा पुल समीप की रामलीला की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई हैं। नवरात्र के पावन पर्व पर शुरू होकर के अंत तक चलने वाली इस ऐतिहासिक रामलीला में क्षेत्रीय लोग एवं नगर के बाल कलाकार गीत संगीत एवं अभिनय करते आ रहे हैं।
इस रामलीला में गद्य एवं पद्यात्मक शैली में प्रस्तुत अभिनय प्रमुख आकर्षण का विषय होता है। क्षेत्रीय लोगों में विजय दशमी का मेला क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय है! धर्म और संस्कृतियों से अलंकृत यह मंच क्षेत्र की प्रतिभाओं को भी सम्मान दे कर नगर के बहुमुखी विकास की ईश्वर से कामना करता है! समिति के वीरेंद्र शुक्ला ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी  रामलीला को भव्य बनाया जाएगा । और श्री सर्वजनिक रामलीला समिति गंगाघाट की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री कमल वर्मा , वीरेंद्र शुक्ला, अंजनी कुमार अग्निहोत्री प्रदीप शुक्ला ने की जिसमे रामलीला कमीटी के सभी बरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थिति रहे।


Read more...
Friday, August 23, 2019

नगर पालिका गंगाघाट प्रति लोगों का आक्रोश सातवें आसमान पर


 - सभासद अंकित शुक्ला ने बताया की नगर पालिका गंगाघाट के पास पर्याप्त मात्रा में फण्ड नही है 


- स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका गंगाघाट के प्रति जमकर निकाली अपनी भड़ास


- नगर पालिका गंगाघाट के विरोध में जमकर की नारेबाजी 


- जल्द पालिका अध्यक्ष से मिल सम्बधित समस्याओं का ज्ञापन सौंपेंगे 


- पालिका अध्यक्ष के द्वारा जल्द ही कोई त्वरित कार्यवाही न की गई तो वह जिला मुख्यालय जाकर सम्बधित मामलें से आवगत करायेंगे


- अब देखना यह है की मामला प्रकाश में आने के बाद जिम्मेदार क्या समस्या का समाधान करा पाएंगे?


शुक्लागंज उन्नाव l नगर पालिका परिषद गंगाघाट स्थित वार्ड नंबर- 18 (आजाद नगर बाला जी मन्दिर) के निकट जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने से सड़क पर जलभराव की समस्या बनी रहती है। सड़क पर गंदा पानी भरा होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है । रास्ते पर जलभराव से सड़क पर बड़े-बड़े गढ्डे बन गए हैं। इसमें गिरकर आए दिन लोग चुटहिल हो रहे। रास्ते पर गंदा एवं बारिश का पानी भरा होने से नगर में बीमारी फैलने की आशंका भी बनी हुई है। नगर वासियों के अनुसार कई दशक गुजर जाने के बाद भी जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है। जलभराव होने से सड़क की स्थिति भी खराब हो गई है, महेश वर्मा के घर से बाला जी तक जलभराव की स्थिति बनी रहती  है, लेकिन कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। 


आपकों बता दे की पूर्व के कई सालों तक तो ग्राम प्रधान की घोर लापरवाही के कारण कोई भी विकास के कार्य नही हुए थे, जब इस ग्रामीण क्षेत्र को नगर पालिका गंगाघाट में जोड़ा गया तब स्थानीय निवासियों को एक आश जगी की अब नगर पालिका में जुड़ने के बाद इस क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास होगा इस उम्मीद से नागरिकों ने अपना प्रतिनिधि अंकित शुक्ला को चुना, तथ्पश्चात लगभग सभासद को बने डेढ़ से दो वर्ष हो गए लेकिन अभी तक उनके द्वारा कोई भी विकास का कार्य नही करवाया जा सका l 


मार्ग पर जलभराव की समस्या होने से चलना मुश्किल हो गया है। सड़क के किनारे नाली निर्माण न होने से घरों का पानी रोड़ पर भरा रहता है। इससे मार्ग पर गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। संक्रामक बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। जलभराव रोड़ एवं नाली न होने से पानी की समूचीत व्यवस्था न होने के कारण आज वार्ड नंबर- 18 (आजाद नगर बाला जी मन्दिर) की जनता का जलभराव को लेकर गुस्सा फूटा जिसको लेकर स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका गंगाघाट के प्रति जमकर अपनी भड़ास निकाली व नगर पालिका गंगाघाट के विरोध में जमकर नारेबाजी की और कहाँ यदि अब भी नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी कुंभकर्णी नींद से न उठे तो जल्द पालिका अध्यक्ष से मिल सम्बधित समस्याओं का ज्ञापन सौंपेंगे l 


यदि फिर भी पालिका अध्यक्ष के द्वारा जल्द ही कोई त्वरित कार्यवाही न की गई तो वह जिला मुख्यालय में जाकर सम्बधित मामलें से आवगत करायेंगे l 


वही सभासद अंकित शुक्ला ने बताया की नगर पालिका गंगाघाट के पास पर्याप्त मात्रा में फण्ड न होने के कारण कार्य रुका हुआ है जैसे ही फण्ड आएगा आगे के कार्य किये जाएंगे l 


अक्रोशित नगर वासियों में राधा प्रजापति, सोना देवी, फुलमती, गुलाब, अंजू लता, सरयू प्रसाद, राजा वर्मा, राधा निषाद, राहुल, शिवम, मनीष, चन्दन, रिंकि, सागर ,नितिन आदि तमाम लोग मौजूद रहें l


Read more...

अल फलहा मोबाइल क्लीनिक  वैन चलाई गई लोगो को राहत


शुक्लागंज : गंगाघाट के अखलाक नगर कटरी पीपरखेड़ा क्षेत्र जाजमऊ जनपद उन्नाव में  डॉ नासिर व शकील अंसारी के द्वारा अल फ़लाह मोबाइल क्लीनिक वैन  चलाई गयी इसके  चालू होने से बेसहारा बीमार गरीब मिस्कीन  लोगों को आराम व जो गरीब मजबूर लोग अस्पताल नहीं जा पाते हैं उनके लिए यह अल फलाह मोबाइल क्लीनिक वैन चलाई गयी। जिसे शकील अंसारी,जमा व गांव कस्बे व क्षेत्र में जाकर  बीमार लोगों  को  मुफ्त में दवाएं व बीपी  चेक करना और भी जानकारियां देते है। जैसे कि आज  जाजमऊ,  अखलाक नगर,  कल्लू पुरवा इन क्षेत्रों में  जाकर बीमार व मरीजों को अल फलाह मोबाइल क्लीनिक  की ओर से मुफ्त में  दवाइयां व बीपी नापा गया। लगभग  40 मरीजों को चेक किया गया और उनके बीमारियों के वजह जानकर उन लोगों को मुफ्त में दवाइयां  दी गयी  गरीब बेसहारा मजदूर लोग अल फलाह मोबाइल क्लीनिक वैन के चालू होने से लोगो मे खुशी की लहर दौड़ गयी।


Read more...
Thursday, August 22, 2019

मस्कट में स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशिष्ट भारतीय अतिथियों का हुआ भव्य स्वागत


--–---------–-----------------------------------



कानपुर (सुनील बाजपेई): देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कानपुर की तीन हस्तियों का भारत के 73वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय दूतावास ओमान तथा ओमान हॉकी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सुल्तान क़ब्बोस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मस्कट में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह व हॉकी फेस्टिवल में भव्य स्वागत किया गया। 


इन तीनों हस्तियों को भारत से 3 हस्तियों को विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था, जिनमें श्री रामप्रकाश वर्मा, सीईओ, आरोग्य दर्पण,कार्डियोलॉजी कानपुर के कार्डिक सर्जन डॉ राकेश कुमार , रघुवंश ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर श्री देवेंद्र प्रताप सिंह सहित तीनो अतिथियों को विशेष रूप से सम्मानित करने के लिए इंडियन सोशल क्लब मस्कट में दिनाँक 17 अगस्त 2019 को सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।  


समारोह के मुख्य अतिथि श्री सलह खलीफा अल खुसैबी, एडवाइजर, मिनस्ट्रिी ऑफ़ स्पोर्ट्स अफेयर्स, गवर्मेंट ऑफ सल्तनत ऑफ़ ओमान, विशिष्ठ अतिथि श्री मुनु महावर, भारतीय राजदूत, ओमान, श्री बी.एस. मेहता, मैनेजिंग डायरेक्टर, मस्कट फार्मेसी थे । समारोह की अध्यक्षता श्री एस ए एस नक़वी, पूर्व सलाहकार, ओमान ओलंपिक कमेटी, सल्तनत ऑफ़ ओमान ने की। 


आभार श्री मोहम्मद ओसामा रावत, महाप्रबंधक, ओरिएंटल फार्मेसी ओमान तथा संचालन इंडियन सोशल क्लब के सचिव श्री सुहैल खान ने किया ।  ज्ञात हो कि विगत 14 वर्षों से भारत के स्वतंत्रता दिवस का जश्न ओमान में इसी तरह जोर शोर से मनाया जाता रहा है । जिसमें अप्रवासी भारतीयों के साथ ओमानी नागरिक बढ़ चढ़ कर भाग लेते है । भारतीय अतिथियों के सम्मान में 18 अगस्त को भारतीय दूतावास में अम्बेसडर श्री मुनु महावर की अगुआई में चाय पार्टी का आयोजन किया गया । ओमान में भारत के राजदूत श्री मुनु महावर ने भारत से आएं अतिथियों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये गये कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी । अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि किसी भारतीय को अपने कार्यकाल में यहॉ (ओमान) में किसी तरह की कोई परेशानी नही होने दी जायेगी उन्होंने आगे कहा कि भारत और ओमान के मैत्री सम्बन्ध प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और प्रगाढ़ हुए है ।  इस अवसर पर भारतीय दूतावास ओमान के अधिकारी गण तथा भारी संख्या में भारतीय तथा ओमानी नागरिक मौजूद थे।


Read more...
Thursday, August 15, 2019

*दैनिक लोकजन संदेश ने आम जनमानस के संग भव्यता से मनाया स्वतंत्रता दिवस*

 


*कानपुर।*


गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चमनगंज स्थित हलीम कॉलेज के गेट पर लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र, लोकजन संदेश द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में शहर भर से आये पत्रकारों व गणमान्य अतिथियों के बीच सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया। तिरंगा फहराने के बाद संपादक मोहम्मद सलीम के नेतृत्व में लोकजन संदेश की टीम ने अतिथियों एवं जनता के बीच मिष्ठान वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान "भारत माता की जय" के नारे भी गूंजे एवं लोक जन संदेश टीम अतिथियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर इलाके में "संदेश यात्रा" भी निकाली। इसके पूर्व मंच से जनसामान्य के बीच अखबार की प्रतियां भी निशुल्क वितरित की गईं।


*सम्मानित हुये पत्रकार और सोशल वर्कर*


वहीं कार्यक्रम में पत्रकारों के लिए सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ। जहां उन्नाव जनपद के ब्यूरो चीफ जावेद कमाल, लोकजन संदेश के प्रबंध संपादक डॉ दिलशाद अहमद और बिठूर से आये ह्यूमन राइट्स एक्शन कमेटी के मोहम्मद उस्मान को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं शामिन हुसैन (उत्तर प्रदेश ब्यूरो), असलम अंसारी (सिटी इंचार्ज), सिद्दीक अहमद (उन्नाव), मुमताज़ अंसारी, प्रखर चौरसिया, अरशद अंसारी, नानक चंद, मुकीम कुरैशी, राजोल गुप्ता (फ़ोटो जॉर्नलिस्ट), वसीम अहमद, शकील अहमद, शोभित सिंह, फ़िरोज़ खान, परवेज़ खान, शोभित ठाकुर, यूसुफ, मिराज अहमद आदि को बेहतरीन सेवाओं के लिये समाचार पत्र प्रबंधन द्वारा मेडल से नवाजा गया।


Read more...
Wednesday, August 14, 2019

रेलवे के बोगी पार्ट्स कारखाने में विस्पोट

कानपुर में रेलवे के बोगी पार्ट्स निर्माण करने वाले कारखाने में हुए एक विस्फोट में एक श्रमिक की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गए। विस्फोट कारखाने के एक संयंत्र का बॉयलर फटने से हुआ या एक साथ कई गैस सिलेंडर फटने से, इस पर अभी संशय बना हुआ है। पुलिस और दमकल दस्ता मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गया है
कानपुर के पनकी इंडस्ट्रियल एस्टेट में 
रेलवे से अनुबंधित निजी क्षेत्र की कारखाना है।
वेद सेसोमेकेनिका इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से संचालित इस कारखाने में रेल बोगियों के फ्रेम और अन्य पार्ट्स बनते हैं।
हादसे के बारे में सूचना  मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू किया। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। जिन्होंने इस हादसे को देखा, उनमे अभी तक दहशत है वहीं पीड़ित श्रमिक परिवारों में रोना पीटना मचा है। अभी कारखाना मालिक और पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।


Read more...

अतिरिक्त टैक्स लेना योगी सरकार का अत्याचार:अभिमन्यु गुप्ता


कानपुर,13 अगस्त उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के नए प्रस्ताव का आज प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों ने विरोध किया जिसके तहत अब डीजल गाड़ी खरीदने पर 15 हजार से 40 हजार अतिरिक्त टैक्स जमा करना होगा और पुरानी गाड़ी खरीदने पर हार से 20 हजार प्रति गाड़ी।आज प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जडे व्यापारी.टांसपोर्टर,गाडी सेल परचेस व्यापारी प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में थाराथा " टिप्ण सपाट कामश्नर क कायालय पहच और मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया जिसमें परिवहन विभाग द्वारा दिये गए दोनों नये प्रस्तावों को जनविरोधी बताते है इन प्रस्तावों को निरस्त करने की मांग रखी।जानकारी देते हए अभिमन्य गप्ता ने बताया कि परिवहन विभाग ने नए प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिए हैं कैबिनेट मीटिंग में इस प्रस्ताव को पारित करवाने की तैयारी है।प्रस्ताव के मुताबिक नई डीजल वाहन(निजी या कमर्शियल)पे 2 प्रतिशत अतिरिक्त कर लगाने की तैयारी है जो कि अभी 10 प्रतिशत है।अगर यह 12 प्रतिशत हो जाएगा तो 15 हजार प्रति वाहन 40 हजार पात वाहन तक आ सकता ह क्याकि यह प्रस्ताव 20 लाख तक के वाहन के लिए है।दुसरा प्रस्ताव पुराने वाहन के सम्बंध में है जिसमें की ट्रांसफर करते वक्त दिए हए रोड टैक्स के गीतों पर का 10 प्रतिशत देने का प्रस्ताव है।जो वाहन अभी 300,500 व 750 में ट्रांसफर होते हैं वो इस प्रस्ताव के पारित होने के बाद 8000 प्रति वाहन से 20 हजार रुपये प्रति वाहन में होंगेअभिमन्यू गुप्ता ने बताया कि सभी व्यापारियों ने इन प्रस्तावों को जनविरोधी बताते हुए दोनों ही प्रस्तावों को निरस्त करने की मांग मुख्यमंत्री से ज्ञापन द्वारा की है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की पहले ही देश भर में वाहन बिक्री में आई सुस्ती से हाहाकार है।कंपनियों का प्रोडक्शन गिर रहा है और बेरोजगारी की तलवार लगभग 10 लाख लोगों की गर्दन पे लटक रही है ऐसे में अगर नए वाहन(चाहे निजी या कमर्शियल) पे 1 रुपये भी अतिरिक्त टैक्स लेना स्तिथि को और खराब करेगा ।इससे ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पे बहुत बड़ा नकरात्मक असर आएगा जिससे कि आम वस्तुएं महंगी होंगी क्योकि व्यवसाय कम होने से आवागमन कम हागा पहल हा ट्रांसपोर्ट व्यवसायी डीजल को जीएसटी के अंतर्गत नहीं लाने से और इन्शुरन्स की किश्त बढ़ने से बहुत नाराज हैं क्योंकि पर झूमी अत्याचार:अभिमन्यु अर्थव्यवस्था की सुस्ती से व्यवसाय लगभग 40 प्रतिशत गिर चुका है। और रही बात पाने वाहनों के स्वामित्व ट्रांसफर की,तो सरकार स्वयं कहती है की पुराने वाहन हटाइये उससे प्रदूषण होता है और ऐसे में अगर आप ट्रांसफर राशि टैक्स 10 प्रतिशत तक कर देंगे तो पुरानी गाड़ियों की बिक्री पे भी असर पड़ेगा ।पुराने वाहन की असली बाजारमूल्य का इस प्रस्ताव में कोई महत्व नहीं भले ही वाहन कितने गिरे दाम पे बिके पर सरकार 10 प्रतिशत उस नई गाड़ी की कीमत पे ही लेंगे जो कि न्यायविरुद्ध है।हर मामले में व्यापारी,ट्रांसपोर्ट व्यवसायी और आम उपभोक्ता ही भुगतेगा।आमदनी घट रही है और बराबर पे महँगाई बढ़ रही टैक्स बढ़ रहा है जिसको उपभोक्ता झेल नहीं पाएगा प्रदेश महासचिव हरप्रीत सिंह बब्बर ने कहा कि परिवहन विभाग का मानना है कि इससे 644 कराड़का सालाना राजस्व बढ़ेगा।ये 644 करोड़ आम उपभोक्ता, व्यापारी और ट्रासपोर्ट व्यवसायी ही देगा छोटे मध्यमवर्गीय व्यापारी संगीत अध्यापक और नौकरी पेशा ही पुरानी गाड़ी या 10 लाख से नीचे की गाड़ी खरादि पाते हैं ।एस में उनको ही अरीरिक्त टैक्स का बोझ झेलना पड़ेगा जो कि सरासर नाइंसाफी है सरकार को तो प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वाहन का प्रयोग अपने व्यवसाय या परिवार के लिए कर पाएं कानपुर नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल ने कहा की सरकार अपना 644 करोड़ रुपये तो देख रही है पर उस 6000 करोड़ को नहीं देख रही जो हर तरीके से जुड़ा है और प्रभावित होगा।अगर सरकार ने प्रस्तावों को निरस्त नहीं किया तो सडक पे उतर कर संघर्ष और आंदोलन होगा ।प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,प्रदेश महासचिव हरप्रीत सिंह बब्बर,कानपुर नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह संधू,प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र दुब,गगनदाप सिह,अकुर मिश्रा,सदाप सिह,र जात सिंह,गुरमीत,गुरजीत,आत्मजीत सिंह, महेश गुप्ता,दविंदर र सिंह,जीतेन्द्र लाम्बा,बॉबी सिंह आदि थे।


Read more...
 
Lok Jan Sandesh © 2011 DheTemplate.com & Main Blogger. Supported by Makeityourring Diamond Engagement Rings

You can add link or short description here