*लोकजन संदेश
मेराज अहमद के साथ शामिन हुसैन की रिपोर्ट
कानपुर*
आज दिनांक 13 दिसंबर 2019 शुक्रवार को ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने कानपुर के हलीम कॉलेज चौराहे पर हजारों की संख्या में एकत्र होकर कैब बिल का विरोध किया वहीं पर वली मोहम्मद पार्क चमनगंज पर मुस्लिम महिलाओं ने भी इस बिल का विरोध किया। भारतीय संविधान के धारा 14 धारा 15 और धारा 21 के विपरीत और हिंदुस्तान को एक बार विभाजन की तरफ ले जाने वाला काला कानून CAB ( सिटीजन अमेंडमेंट बिल) नागरिक संशोधन विधेयक के खिलाफ एक विरोध किया गया जिसमें पार्टी के नगर अध्यक्ष हाजी यूसुफ मंसूरी ने भारत सरकार से उस बिल को वापस लेने की मांग की पार्टी के हजारों कार्यकर्ता एवं समर्थकों के साथ नगर अध्यक्ष ने इस बिल का विरोध किया अपनी बात कहते हुए नगर अध्यक्ष ने कहा कि अमित शाह अपने भाषण में कह रहे हैं कि मुसलमानों को इस बिल से कोई लेना-देना नहीं और वहीं कुछ समय पहले बंगाल की एक रैली में उन्होंने मुस्लिम समाज को छोड़ सभी धर्मों से कहा था कि वह सभी को एन आर सी से घबराने की जरूरत नहीं है अमित शाह और भारत सरकार से पूछना चाहता हूं कि बार-बार मुस्लिम समाज को क्यों टारगेट किया जाता है क्या आपको इस देश के मुसलमानों से मोहब्बत नहीं है क्या हम मुसलमान हिंदुस्तान के वासी नहीं है क्या इस मुल्क को आजादी दिलाने में मुसलमानों की जाने नहीं गई
एक तरफ आपकी सरकार सबका साथ सबका विकास की बात करती है दूसरी तरफ मुसलमानों और दलितों के साथ दोहरा व्यवहार करती है सरकार कह रही है कि इस देश का मुसलमान अपनी नागरिकता पेश करें और हम दूसरे देश से आए शरणार्थी को नागरिकता देंगे दूसरी तरफ अपने ही देश में रहने वाले नागरिक से नागरिकता मांगती है नगर अध्यक्ष ने अपनी पार्टी मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन कानपुर और उत्तर प्रदेश की जानिब से इस बिल को पूर्ण रूप से बहिष्कार करने की बात कही है इस मौके पर मुफ्ती आसिफ अंसार, मुस्लिम लीग के सभी पदाधिकारी अतीक अहमद ,तनवीर हैदर, नूर आलम उमर मारुफ, हाफिज अजीम अंसारी, सुफियान, सलमान, साहब , आसिफ व हजारों तादाद में लोग इकत्र रहे वही पर महिला टीम एम आई एम रिया सिद्दीकी महानगर अध्यक्ष, आलिया बेगम,अंजुम,उम्मे,फौज़ियाआदि लोग उपस्थित रहे