..

s

Advertise

Powered by Blogger.
 
Friday, August 30, 2019

राहजनी के कुख्यात अपराधी पुलिस की गिरफ्त में

झाँसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओ पी सिंह के निर्देशानुसार पुलिस के सघन चेकिंग अभियान के अंतर्गत  ₹25000 का इनामी अपराधी सोनू अहिरवार गिरफ्तार किया गया, थाना नवाबाद, बबीना पुलिस एवं स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो बदमाश झांसी की तरफ आ रहे हैं जो शातिर लुटेरे हैं, पुलिस टीम द्वारा झांसी होटल तिराहे पर घेराबंदी द्वारा करते हुए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से एक पर्स, एक आधार कार्ड, एक मंगलसूत्र, एक बिजासेन दोनों पीली धातु के, साथ ही एक तमंचा 315 बोर व 5- 6 दिन पहले चोरी हुई लाल रंग की टीवीएस मोटरसाइकिल बरामद हुई दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम मनीष गौतम पुत्र डालचंद बताया दोनों ने गिरफ्तार होने के बाद पुलिस को बताया कि वह सुनसान इलाकों में दिन और रात दोनों समय अकेले दंपति या  मोटरसाइकिल पर जाते हुए लीगों को असलहों की दम पर रोककर उनसे लूट की वारदात करते थे पुलिस ने इनके ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया, इनके खिलाफ एम पी में भी कई लूट के मुकदमे दर्ज हैं पुलिस की मुस्तैदी के चलते यह गैंग गिरफ्त में आया है,  जिसके कारण अन्य लोगों की जिंदगी सुरक्षित रहेगी व धन लुटने से बचेगा।


Read more...
Tuesday, August 27, 2019

*रामलीला मंच एव दशहरा महोत्सव को लेकर बैठक हुई संपन्न*


उन्नाव के गंगा घाट नगर पालिका क्षेत्र  में वर्षो से अनवरत चली आ रही गंगा घाट के नवीन गंगा पुल समीप की रामलीला की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई हैं। नवरात्र के पावन पर्व पर शुरू होकर के अंत तक चलने वाली इस ऐतिहासिक रामलीला में क्षेत्रीय लोग एवं नगर के बाल कलाकार गीत संगीत एवं अभिनय करते आ रहे हैं।
इस रामलीला में गद्य एवं पद्यात्मक शैली में प्रस्तुत अभिनय प्रमुख आकर्षण का विषय होता है। क्षेत्रीय लोगों में विजय दशमी का मेला क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय है! धर्म और संस्कृतियों से अलंकृत यह मंच क्षेत्र की प्रतिभाओं को भी सम्मान दे कर नगर के बहुमुखी विकास की ईश्वर से कामना करता है! समिति के वीरेंद्र शुक्ला ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी  रामलीला को भव्य बनाया जाएगा । और श्री सर्वजनिक रामलीला समिति गंगाघाट की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री कमल वर्मा , वीरेंद्र शुक्ला, अंजनी कुमार अग्निहोत्री प्रदीप शुक्ला ने की जिसमे रामलीला कमीटी के सभी बरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थिति रहे।


Read more...
Friday, August 23, 2019

नगर पालिका गंगाघाट प्रति लोगों का आक्रोश सातवें आसमान पर


 - सभासद अंकित शुक्ला ने बताया की नगर पालिका गंगाघाट के पास पर्याप्त मात्रा में फण्ड नही है 


- स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका गंगाघाट के प्रति जमकर निकाली अपनी भड़ास


- नगर पालिका गंगाघाट के विरोध में जमकर की नारेबाजी 


- जल्द पालिका अध्यक्ष से मिल सम्बधित समस्याओं का ज्ञापन सौंपेंगे 


- पालिका अध्यक्ष के द्वारा जल्द ही कोई त्वरित कार्यवाही न की गई तो वह जिला मुख्यालय जाकर सम्बधित मामलें से आवगत करायेंगे


- अब देखना यह है की मामला प्रकाश में आने के बाद जिम्मेदार क्या समस्या का समाधान करा पाएंगे?


शुक्लागंज उन्नाव l नगर पालिका परिषद गंगाघाट स्थित वार्ड नंबर- 18 (आजाद नगर बाला जी मन्दिर) के निकट जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने से सड़क पर जलभराव की समस्या बनी रहती है। सड़क पर गंदा पानी भरा होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है । रास्ते पर जलभराव से सड़क पर बड़े-बड़े गढ्डे बन गए हैं। इसमें गिरकर आए दिन लोग चुटहिल हो रहे। रास्ते पर गंदा एवं बारिश का पानी भरा होने से नगर में बीमारी फैलने की आशंका भी बनी हुई है। नगर वासियों के अनुसार कई दशक गुजर जाने के बाद भी जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है। जलभराव होने से सड़क की स्थिति भी खराब हो गई है, महेश वर्मा के घर से बाला जी तक जलभराव की स्थिति बनी रहती  है, लेकिन कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। 


आपकों बता दे की पूर्व के कई सालों तक तो ग्राम प्रधान की घोर लापरवाही के कारण कोई भी विकास के कार्य नही हुए थे, जब इस ग्रामीण क्षेत्र को नगर पालिका गंगाघाट में जोड़ा गया तब स्थानीय निवासियों को एक आश जगी की अब नगर पालिका में जुड़ने के बाद इस क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास होगा इस उम्मीद से नागरिकों ने अपना प्रतिनिधि अंकित शुक्ला को चुना, तथ्पश्चात लगभग सभासद को बने डेढ़ से दो वर्ष हो गए लेकिन अभी तक उनके द्वारा कोई भी विकास का कार्य नही करवाया जा सका l 


मार्ग पर जलभराव की समस्या होने से चलना मुश्किल हो गया है। सड़क के किनारे नाली निर्माण न होने से घरों का पानी रोड़ पर भरा रहता है। इससे मार्ग पर गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। संक्रामक बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। जलभराव रोड़ एवं नाली न होने से पानी की समूचीत व्यवस्था न होने के कारण आज वार्ड नंबर- 18 (आजाद नगर बाला जी मन्दिर) की जनता का जलभराव को लेकर गुस्सा फूटा जिसको लेकर स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका गंगाघाट के प्रति जमकर अपनी भड़ास निकाली व नगर पालिका गंगाघाट के विरोध में जमकर नारेबाजी की और कहाँ यदि अब भी नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी कुंभकर्णी नींद से न उठे तो जल्द पालिका अध्यक्ष से मिल सम्बधित समस्याओं का ज्ञापन सौंपेंगे l 


यदि फिर भी पालिका अध्यक्ष के द्वारा जल्द ही कोई त्वरित कार्यवाही न की गई तो वह जिला मुख्यालय में जाकर सम्बधित मामलें से आवगत करायेंगे l 


वही सभासद अंकित शुक्ला ने बताया की नगर पालिका गंगाघाट के पास पर्याप्त मात्रा में फण्ड न होने के कारण कार्य रुका हुआ है जैसे ही फण्ड आएगा आगे के कार्य किये जाएंगे l 


अक्रोशित नगर वासियों में राधा प्रजापति, सोना देवी, फुलमती, गुलाब, अंजू लता, सरयू प्रसाद, राजा वर्मा, राधा निषाद, राहुल, शिवम, मनीष, चन्दन, रिंकि, सागर ,नितिन आदि तमाम लोग मौजूद रहें l


Read more...

अल फलहा मोबाइल क्लीनिक  वैन चलाई गई लोगो को राहत


शुक्लागंज : गंगाघाट के अखलाक नगर कटरी पीपरखेड़ा क्षेत्र जाजमऊ जनपद उन्नाव में  डॉ नासिर व शकील अंसारी के द्वारा अल फ़लाह मोबाइल क्लीनिक वैन  चलाई गयी इसके  चालू होने से बेसहारा बीमार गरीब मिस्कीन  लोगों को आराम व जो गरीब मजबूर लोग अस्पताल नहीं जा पाते हैं उनके लिए यह अल फलाह मोबाइल क्लीनिक वैन चलाई गयी। जिसे शकील अंसारी,जमा व गांव कस्बे व क्षेत्र में जाकर  बीमार लोगों  को  मुफ्त में दवाएं व बीपी  चेक करना और भी जानकारियां देते है। जैसे कि आज  जाजमऊ,  अखलाक नगर,  कल्लू पुरवा इन क्षेत्रों में  जाकर बीमार व मरीजों को अल फलाह मोबाइल क्लीनिक  की ओर से मुफ्त में  दवाइयां व बीपी नापा गया। लगभग  40 मरीजों को चेक किया गया और उनके बीमारियों के वजह जानकर उन लोगों को मुफ्त में दवाइयां  दी गयी  गरीब बेसहारा मजदूर लोग अल फलाह मोबाइल क्लीनिक वैन के चालू होने से लोगो मे खुशी की लहर दौड़ गयी।


Read more...
Thursday, August 22, 2019

मस्कट में स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशिष्ट भारतीय अतिथियों का हुआ भव्य स्वागत


--–---------–-----------------------------------



कानपुर (सुनील बाजपेई): देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कानपुर की तीन हस्तियों का भारत के 73वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय दूतावास ओमान तथा ओमान हॉकी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सुल्तान क़ब्बोस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मस्कट में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह व हॉकी फेस्टिवल में भव्य स्वागत किया गया। 


इन तीनों हस्तियों को भारत से 3 हस्तियों को विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था, जिनमें श्री रामप्रकाश वर्मा, सीईओ, आरोग्य दर्पण,कार्डियोलॉजी कानपुर के कार्डिक सर्जन डॉ राकेश कुमार , रघुवंश ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर श्री देवेंद्र प्रताप सिंह सहित तीनो अतिथियों को विशेष रूप से सम्मानित करने के लिए इंडियन सोशल क्लब मस्कट में दिनाँक 17 अगस्त 2019 को सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।  


समारोह के मुख्य अतिथि श्री सलह खलीफा अल खुसैबी, एडवाइजर, मिनस्ट्रिी ऑफ़ स्पोर्ट्स अफेयर्स, गवर्मेंट ऑफ सल्तनत ऑफ़ ओमान, विशिष्ठ अतिथि श्री मुनु महावर, भारतीय राजदूत, ओमान, श्री बी.एस. मेहता, मैनेजिंग डायरेक्टर, मस्कट फार्मेसी थे । समारोह की अध्यक्षता श्री एस ए एस नक़वी, पूर्व सलाहकार, ओमान ओलंपिक कमेटी, सल्तनत ऑफ़ ओमान ने की। 


आभार श्री मोहम्मद ओसामा रावत, महाप्रबंधक, ओरिएंटल फार्मेसी ओमान तथा संचालन इंडियन सोशल क्लब के सचिव श्री सुहैल खान ने किया ।  ज्ञात हो कि विगत 14 वर्षों से भारत के स्वतंत्रता दिवस का जश्न ओमान में इसी तरह जोर शोर से मनाया जाता रहा है । जिसमें अप्रवासी भारतीयों के साथ ओमानी नागरिक बढ़ चढ़ कर भाग लेते है । भारतीय अतिथियों के सम्मान में 18 अगस्त को भारतीय दूतावास में अम्बेसडर श्री मुनु महावर की अगुआई में चाय पार्टी का आयोजन किया गया । ओमान में भारत के राजदूत श्री मुनु महावर ने भारत से आएं अतिथियों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये गये कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी । अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि किसी भारतीय को अपने कार्यकाल में यहॉ (ओमान) में किसी तरह की कोई परेशानी नही होने दी जायेगी उन्होंने आगे कहा कि भारत और ओमान के मैत्री सम्बन्ध प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और प्रगाढ़ हुए है ।  इस अवसर पर भारतीय दूतावास ओमान के अधिकारी गण तथा भारी संख्या में भारतीय तथा ओमानी नागरिक मौजूद थे।


Read more...
Thursday, August 15, 2019

*दैनिक लोकजन संदेश ने आम जनमानस के संग भव्यता से मनाया स्वतंत्रता दिवस*

 


*कानपुर।*


गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चमनगंज स्थित हलीम कॉलेज के गेट पर लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र, लोकजन संदेश द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में शहर भर से आये पत्रकारों व गणमान्य अतिथियों के बीच सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया। तिरंगा फहराने के बाद संपादक मोहम्मद सलीम के नेतृत्व में लोकजन संदेश की टीम ने अतिथियों एवं जनता के बीच मिष्ठान वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान "भारत माता की जय" के नारे भी गूंजे एवं लोक जन संदेश टीम अतिथियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर इलाके में "संदेश यात्रा" भी निकाली। इसके पूर्व मंच से जनसामान्य के बीच अखबार की प्रतियां भी निशुल्क वितरित की गईं।


*सम्मानित हुये पत्रकार और सोशल वर्कर*


वहीं कार्यक्रम में पत्रकारों के लिए सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ। जहां उन्नाव जनपद के ब्यूरो चीफ जावेद कमाल, लोकजन संदेश के प्रबंध संपादक डॉ दिलशाद अहमद और बिठूर से आये ह्यूमन राइट्स एक्शन कमेटी के मोहम्मद उस्मान को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं शामिन हुसैन (उत्तर प्रदेश ब्यूरो), असलम अंसारी (सिटी इंचार्ज), सिद्दीक अहमद (उन्नाव), मुमताज़ अंसारी, प्रखर चौरसिया, अरशद अंसारी, नानक चंद, मुकीम कुरैशी, राजोल गुप्ता (फ़ोटो जॉर्नलिस्ट), वसीम अहमद, शकील अहमद, शोभित सिंह, फ़िरोज़ खान, परवेज़ खान, शोभित ठाकुर, यूसुफ, मिराज अहमद आदि को बेहतरीन सेवाओं के लिये समाचार पत्र प्रबंधन द्वारा मेडल से नवाजा गया।


Read more...
Wednesday, August 14, 2019

रेलवे के बोगी पार्ट्स कारखाने में विस्पोट

कानपुर में रेलवे के बोगी पार्ट्स निर्माण करने वाले कारखाने में हुए एक विस्फोट में एक श्रमिक की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गए। विस्फोट कारखाने के एक संयंत्र का बॉयलर फटने से हुआ या एक साथ कई गैस सिलेंडर फटने से, इस पर अभी संशय बना हुआ है। पुलिस और दमकल दस्ता मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गया है
कानपुर के पनकी इंडस्ट्रियल एस्टेट में 
रेलवे से अनुबंधित निजी क्षेत्र की कारखाना है।
वेद सेसोमेकेनिका इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से संचालित इस कारखाने में रेल बोगियों के फ्रेम और अन्य पार्ट्स बनते हैं।
हादसे के बारे में सूचना  मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू किया। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। जिन्होंने इस हादसे को देखा, उनमे अभी तक दहशत है वहीं पीड़ित श्रमिक परिवारों में रोना पीटना मचा है। अभी कारखाना मालिक और पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।


Read more...

अतिरिक्त टैक्स लेना योगी सरकार का अत्याचार:अभिमन्यु गुप्ता


कानपुर,13 अगस्त उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के नए प्रस्ताव का आज प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों ने विरोध किया जिसके तहत अब डीजल गाड़ी खरीदने पर 15 हजार से 40 हजार अतिरिक्त टैक्स जमा करना होगा और पुरानी गाड़ी खरीदने पर हार से 20 हजार प्रति गाड़ी।आज प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जडे व्यापारी.टांसपोर्टर,गाडी सेल परचेस व्यापारी प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में थाराथा " टिप्ण सपाट कामश्नर क कायालय पहच और मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया जिसमें परिवहन विभाग द्वारा दिये गए दोनों नये प्रस्तावों को जनविरोधी बताते है इन प्रस्तावों को निरस्त करने की मांग रखी।जानकारी देते हए अभिमन्य गप्ता ने बताया कि परिवहन विभाग ने नए प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिए हैं कैबिनेट मीटिंग में इस प्रस्ताव को पारित करवाने की तैयारी है।प्रस्ताव के मुताबिक नई डीजल वाहन(निजी या कमर्शियल)पे 2 प्रतिशत अतिरिक्त कर लगाने की तैयारी है जो कि अभी 10 प्रतिशत है।अगर यह 12 प्रतिशत हो जाएगा तो 15 हजार प्रति वाहन 40 हजार पात वाहन तक आ सकता ह क्याकि यह प्रस्ताव 20 लाख तक के वाहन के लिए है।दुसरा प्रस्ताव पुराने वाहन के सम्बंध में है जिसमें की ट्रांसफर करते वक्त दिए हए रोड टैक्स के गीतों पर का 10 प्रतिशत देने का प्रस्ताव है।जो वाहन अभी 300,500 व 750 में ट्रांसफर होते हैं वो इस प्रस्ताव के पारित होने के बाद 8000 प्रति वाहन से 20 हजार रुपये प्रति वाहन में होंगेअभिमन्यू गुप्ता ने बताया कि सभी व्यापारियों ने इन प्रस्तावों को जनविरोधी बताते हुए दोनों ही प्रस्तावों को निरस्त करने की मांग मुख्यमंत्री से ज्ञापन द्वारा की है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की पहले ही देश भर में वाहन बिक्री में आई सुस्ती से हाहाकार है।कंपनियों का प्रोडक्शन गिर रहा है और बेरोजगारी की तलवार लगभग 10 लाख लोगों की गर्दन पे लटक रही है ऐसे में अगर नए वाहन(चाहे निजी या कमर्शियल) पे 1 रुपये भी अतिरिक्त टैक्स लेना स्तिथि को और खराब करेगा ।इससे ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पे बहुत बड़ा नकरात्मक असर आएगा जिससे कि आम वस्तुएं महंगी होंगी क्योकि व्यवसाय कम होने से आवागमन कम हागा पहल हा ट्रांसपोर्ट व्यवसायी डीजल को जीएसटी के अंतर्गत नहीं लाने से और इन्शुरन्स की किश्त बढ़ने से बहुत नाराज हैं क्योंकि पर झूमी अत्याचार:अभिमन्यु अर्थव्यवस्था की सुस्ती से व्यवसाय लगभग 40 प्रतिशत गिर चुका है। और रही बात पाने वाहनों के स्वामित्व ट्रांसफर की,तो सरकार स्वयं कहती है की पुराने वाहन हटाइये उससे प्रदूषण होता है और ऐसे में अगर आप ट्रांसफर राशि टैक्स 10 प्रतिशत तक कर देंगे तो पुरानी गाड़ियों की बिक्री पे भी असर पड़ेगा ।पुराने वाहन की असली बाजारमूल्य का इस प्रस्ताव में कोई महत्व नहीं भले ही वाहन कितने गिरे दाम पे बिके पर सरकार 10 प्रतिशत उस नई गाड़ी की कीमत पे ही लेंगे जो कि न्यायविरुद्ध है।हर मामले में व्यापारी,ट्रांसपोर्ट व्यवसायी और आम उपभोक्ता ही भुगतेगा।आमदनी घट रही है और बराबर पे महँगाई बढ़ रही टैक्स बढ़ रहा है जिसको उपभोक्ता झेल नहीं पाएगा प्रदेश महासचिव हरप्रीत सिंह बब्बर ने कहा कि परिवहन विभाग का मानना है कि इससे 644 कराड़का सालाना राजस्व बढ़ेगा।ये 644 करोड़ आम उपभोक्ता, व्यापारी और ट्रासपोर्ट व्यवसायी ही देगा छोटे मध्यमवर्गीय व्यापारी संगीत अध्यापक और नौकरी पेशा ही पुरानी गाड़ी या 10 लाख से नीचे की गाड़ी खरादि पाते हैं ।एस में उनको ही अरीरिक्त टैक्स का बोझ झेलना पड़ेगा जो कि सरासर नाइंसाफी है सरकार को तो प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वाहन का प्रयोग अपने व्यवसाय या परिवार के लिए कर पाएं कानपुर नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल ने कहा की सरकार अपना 644 करोड़ रुपये तो देख रही है पर उस 6000 करोड़ को नहीं देख रही जो हर तरीके से जुड़ा है और प्रभावित होगा।अगर सरकार ने प्रस्तावों को निरस्त नहीं किया तो सडक पे उतर कर संघर्ष और आंदोलन होगा ।प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,प्रदेश महासचिव हरप्रीत सिंह बब्बर,कानपुर नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह संधू,प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र दुब,गगनदाप सिह,अकुर मिश्रा,सदाप सिह,र जात सिंह,गुरमीत,गुरजीत,आत्मजीत सिंह, महेश गुप्ता,दविंदर र सिंह,जीतेन्द्र लाम्बा,बॉबी सिंह आदि थे।


Read more...
 
Lok Jan Sandesh © 2011 DheTemplate.com & Main Blogger. Supported by Makeityourring Diamond Engagement Rings

You can add link or short description here