बस्ती। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बस्ती स्थित मुंडेरवा चीनी मिल का उद्घाटन किया। इसके साथ ही 21 सालों से बंद पड़ी यह चीनी फिर से चालू हो गई है। इस मिल को चालू कराने को लेकर 2002 में हुए आंदोलन में तीन किसान मारे गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मिल के उद्घाटन के बाद मारे गए तीन दिवंगत किसानों को श्रद्धांजलि दी। अप्रैल 2-19 में इस मिल का का ट्रायल हुआ था अब उद्घाटन के बाद विधिवत इस मिल का संचालन शुरु हो जाएगा। बता दें कि पूर्वांचल के गन्ना बेल्ट के बस्ती जिले में स्थित यह चीनी मिल 1998 में बंद कर दी गई थी। मिल बंद होने के साथ ही इससे जुडे हजारों किसानों और व्यापारियों की खुशी भी छिन गई थी। इसके विरोध में चले लंबे आंदोलन के दौरान 2002 में तीन किसानों की मौत हो गई थी।
Friday, November 22, 2019