कानपुर। नवज्योति रामलीला पर समिति,न्यू आजाद नगर, द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्री भागवत कथा के पांचवे दिन साध्वी कंचन दीदी श्री भागवतकथा व्यास ने बताया कि कृष्ण के शैशव काल से ही जीवन मे अनेक प्रकार की आपत्तियां आयीं , पर हर विपत्ति का सामना उन्होंने हंसते हंसते किया तथा उन पर विजय पाई। इस बात से संकेत प्राप्त होता है कि जीवन में जो भी आपत्ति- विपत्ति आये उससे घबराना नही चाहिए। बल्कि आत्मबल से हर मुश्किल का चाहिए तथा ये भी बताया कि वासुदेव ने गर्गाचार्य द्वारा नामकरण कराया तथा कुछ समय के पश्चात भगवान कृष्ण ने माता को अपने मुख में पुरे तो 30 दिसंबर ब्राह्मण का दर्शन कराया। इस प्रकार से अनेकों बाल लीला करते हुए अनेकों दुष्टों का वध किया। तथा माखन चोरी जैसी अनेक लीलाएं की जिसे सुनकर भक्तजन मंत्र मुग्ध हो गये। आज की कथा में क्षेत्रीय निवासियों ने भारी संख्या में पहच कर श्री भागवत कथा का रसपान किया और आरती करते हुए प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संयोजक के के मिश्र, आयोजकों में मृत्युजय मिश्र,तेज नारायण शुक्ल,कमल मश्र,तज नारायण शुक्ल,कमल सचान, सानू जायसवाल, पप्पू शर्मा, राज कुमार राजपूत, अमर सिंह, राजेन्द्र शर्मा, ज्योति मिश्र, सुधा तिवारी, रेखा मिश्र, शिवकान्ति, मंज तिवारी, नर्वदा अग्रवाल,आदि मौजद रहे।
Friday, November 22, 2019