..

s

Advertise

Powered by Blogger.
 
Friday, December 13, 2019

CAB के विरोध में हज़ारो की संख्या में एकत्र हुए लोग

*लोकजन संदेश



मेराज अहमद के साथ शामिन हुसैन की रिपोर्ट


कानपुर*


आज दिनांक 13 दिसंबर 2019 शुक्रवार को ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने कानपुर के हलीम कॉलेज चौराहे पर हजारों की संख्या में एकत्र होकर कैब बिल का विरोध किया वहीं पर वली मोहम्मद पार्क चमनगंज पर मुस्लिम महिलाओं ने भी इस बिल का  विरोध किया। भारतीय संविधान के धारा 14 धारा 15 और धारा 21 के विपरीत और हिंदुस्तान को एक बार विभाजन की तरफ ले जाने वाला काला कानून CAB ( सिटीजन अमेंडमेंट बिल) नागरिक संशोधन विधेयक के खिलाफ एक  विरोध किया गया जिसमें पार्टी के नगर अध्यक्ष हाजी यूसुफ मंसूरी ने भारत सरकार से उस बिल को वापस लेने की मांग की पार्टी के हजारों कार्यकर्ता एवं समर्थकों के साथ नगर अध्यक्ष ने इस बिल का विरोध किया अपनी बात कहते हुए नगर अध्यक्ष ने कहा कि अमित शाह अपने भाषण में कह रहे हैं कि मुसलमानों को इस बिल से कोई लेना-देना नहीं और वहीं कुछ समय पहले बंगाल की एक रैली में उन्होंने मुस्लिम समाज को छोड़ सभी धर्मों से कहा था कि वह सभी को एन आर सी से घबराने की जरूरत नहीं है  अमित शाह और भारत  सरकार से पूछना चाहता हूं कि बार-बार मुस्लिम समाज को क्यों टारगेट किया जाता है क्या आपको इस देश के मुसलमानों से मोहब्बत नहीं है क्या हम मुसलमान हिंदुस्तान के वासी नहीं है क्या इस मुल्क को आजादी दिलाने में मुसलमानों की जाने नहीं गई
 एक तरफ आपकी सरकार सबका साथ सबका विकास की बात करती है दूसरी तरफ मुसलमानों और दलितों के साथ दोहरा व्यवहार करती है सरकार कह रही है कि इस देश का मुसलमान अपनी नागरिकता पेश करें और हम दूसरे देश से आए शरणार्थी को नागरिकता देंगे दूसरी तरफ अपने ही देश में रहने वाले नागरिक से नागरिकता मांगती है नगर अध्यक्ष ने  अपनी पार्टी मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन कानपुर और उत्तर प्रदेश की जानिब  से इस बिल को पूर्ण रूप से बहिष्कार करने की बात कही है इस मौके पर मुफ्ती आसिफ अंसार, मुस्लिम लीग के सभी पदाधिकारी अतीक अहमद ,तनवीर हैदर, नूर आलम  उमर मारुफ, हाफिज अजीम अंसारी, सुफियान, सलमान, साहब , आसिफ व हजारों तादाद में लोग इकत्र रहे वही पर महिला टीम एम आई एम रिया  सिद्दीकी महानगर अध्यक्ष, आलिया बेगम,अंजुम,उम्मे,फौज़ियाआदि लोग उपस्थित रहे


Read more...
Wednesday, December 11, 2019

*_कानपुर-प्रेम प्रकाश अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर व्यक्तियों को सम्बोधित कर मानवाधिकार के संरक्षण के प्रति शपथ दिलाकर जागरूक किया_*

*_कानपुर-प्रेम प्रकाश अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विश्वास गार्डेन किदवईनगर कानपुर नगर में भारतीय मानवाधिकार एसोसियेशन द्वारा आयोजित 'मानव जागरूकता संगोष्ठी' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए तथा उपस्थित व्यक्तियों को सम्बोधित कर मानवाधिकार के संरक्षण के प्रति शपथ दिलाकर जागरूक किया_*


Read more...
Sunday, December 8, 2019

प्रकाशनार्थ

========= प्रकाशनार्थ =========


7 को जलसा व 9 दिसंबर को जुलूस-ए-गौसिया निकाला जायेगा : इमरान पठान


पीराने पीर दस्तगीर शेख अब्दुल कादिर जिलानी बड़े पीर सहाब की याद में जलसा जश्न ईद मिलादुन्नबी व अजमते गौस-ए-आजम दिनाँक 7 दिसंबर को जूही लाल कॉलोनी स्थित 56 पार्क में मनाया जा रहा है। 


जिस में शिरकत फरमाने शहज़ादये मज़हरे आला हज़रत, शेरे हिंदुस्तान, हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद इदरीस रज़ा खान साहब किब्ला हश्मती पीलीभीत शरीफ से तशरीफ़ ला रहें हैं तथा अजमेर शरीफ से हज़रत हम्माद हसन चिश्ती सहाब तारीफ़ ला रहे हैं इस जलसे में खुसूसी ख़िताब फरमाने के लिए नबीरे मज़हरे आला हज़रत, हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ़्ती मुहम्मद शमाइल  रज़ा खान साहब हशमतीं (जनरल सेक्रेटरी, आल इंडिया सुन्नी जमियातुल उलेमा) पीलीभीत शरीफ से तशरीफ़ ला रहे हैं। हज़रत अल्लामा व मौलाना व मुफ्ती नकीबुर्रहमान हशमती सहाब और हजरत अल्लामा व मौलाना मुश्ताक़ अहमद मुशाहिदी, आमिर रज़ा इमाम ईदगाह उस्मानपुर तारीफ ला रहे हैं



दिनाँक 9 दिसंबर 2019 दिन सोमवार को दोपहर 2 बजे से जूही लाल कॉलोनी स्थित 22 ब्लॉक मदरसा तालिमुल क़ुरआन अहले सुन्नत से परंपरागत जुलूस-ए-गौसिया निकाला जायेगा जो अपने कदिमी रस्तों से होता हुआ ईदगाह उस्मानपुर में मुकम्मल होगा।
जूही लाल कॉलोनी स्थित कार्यालय में उपरोक्त विषय पर आज दिनाँक को अंजुमन शेर-ए-रज़ा के अराकीन ने बैठक कर परंपरागत जलसा व परंपरागत जुलूस के विषय में चर्चा की।


उपरोक्त जानकारी अंजुमन के महासचिव मो. इमरान खान छन्गा पठान ने दिया


इस दौरान मेराज रज़ा, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद मुस्तक़ीम, मोहम्मद मोहिद, ज़ियाउल हसन(मीनू)क़ादरी, वकील मोहम्मद, अलीमुल रज़ा हशमती, मोहम्मद सलमान हशमतीं,मोहम्मद फ़ैज़ी रज़वी, मोहम्मद शोएब बरकाती, इम्तियाज अहमद, गुड्डू सिंह, राम बालक कनौजिया, मुन्ना जादे, मुजीब अंसारी, हसीब रज़ा, नाजिश हुसैन, सैय्यद खालिक अहमद, सिराज आलम, हाफ़िज़ इमरान, इनायत अली खान पीर मोहम्मद, वसीक, रिजवान अहमद आदि तमाम लोग मौजूद थे।


Read more...
Saturday, December 7, 2019

केरल के गवर्नर का कानपुर में स्वागत



 


 कानपुर के चमनगंज स्थित सियासत दफ्तर में स्व0 इस्हाक इल्मी के लड़के राशिद इल्मी के घर में उनके परिवार से मिलने पहुचे केरल के बनाए गए नए गवर्नर  आरिफ मो. खान व उनके स्वागत में शहर के कई नामी व सम्मानित लोग भी शामिल हुए व छेत्र के पार्षद लियाकत अली भी शामिल रहे।


*


Read more...

एस पी रवीना त्यागी कानपुर नगर दक्षिण  का  विदाई  समारोह

*एस पी रवीना त्यागी कानपुर नगर दक्षिण  का  विदाई  समारोह*
रवीना सबसे जिम्मेदार अफसर के रूप में कानपुर दक्षिण को संभाला  है और  एक अच्छी अफसर होने की सभी जिम्मेदारियों का पूरी प्रतिबद्धता से पालन किया है।  आज  कानपुर के इतने होनहार अफसर कि विदाई का सभी दक्षिण के छेत्राधिकारी में बहुत दुख है हालांकि, समय को बदला नहीं जा सकता। दक्षिण के छेत्रधिकारियो से बात करने पर पता चला कि सभी छेत्रधिकारियो ने उनके  कठिन परिश्रम की प्रसंसा की।
और आभार व्यक्त किया सभी छेत्रधिकारियो ने माला पहना कर सम्मान किया और एस पी रवीना ने सभी छेत्रधिकारियो और office के लोगो को कुशलता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया


Read more...

पुजारी* ने महिलाओं से की अशलीलता गाली, गलौज

*बिग ब्रेकिंग---*


ग्वालटोली थानाक्षेत्र के परमट मन्दिर में *मां लक्ष्मी मंदिर के पुजारी* ने महिलाओं से की अशलीलता गाली, गलौज करते हुए महिलाओं से किया मारपीट


दर्शन करने आये भक्तो ने महिला को बचाया, पहले भी विवादों में रहा है पुजारी


Read more...

उन्नाव की बेटी के लिए अखिलेश धरने पर बैठे


लखनऊ


उन्नाव की बेटी के लिए अखिलेश धरने पर बैठे 


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव धरने पर बैठे 


विधानसभा के सामने धरने पर बैठे -अखिलेश यादव


अखिलेश ने 2 मिनट का मौन व्रत भी रखा


Read more...
Friday, December 6, 2019

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 दिसम्बर को

उन्नाव 05 दिसम्बर 2019(सूचना विभाग) सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव के तत्वाधान में मो0 अजहर हुसैन इदरीसी जिला जज/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव की अध्यक्षता में दिनांक 14 दिसंबर 2019 को प्रातः 10:00 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर उन्नाव तथा न्यायालय सिविल जज (जू0डी0)/न्यायिक मजिस्ट्रेट पुरवा, कलेक्ट्रेट भवन, न्यायालय सहायक श्रमायुक्त तथा जनपद की समस्त तहसील मुख्यालयों पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सुनिश्चित है, जिसमें दीवानी, भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, वैवाहिक, आपराधिक, राजस्व व चकबंदी, श्रम, शमनीय अपराधिक वाद, पराक्रम्य लिखत अधिनियम की धारा 138 के वाद, बैंक वसूली के वाद, भू राजस्व अधिनियम, विद्युत एवं जल बिलों से संबंधित वाद एवं अन्य ऐसे अन्य समस्त वाद जिनका निस्तारण किया जाना संभव हो, निस्तारण किया जाएगा। श्रीमती मीनाक्षी सोनकर, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव ने जानकारी देते हुये बताया कि दीवानी न्यायालय परिसर उन्नाव में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अन्य प्रकृति के वादों का निस्तारण करने के साथ बैंक अधिकारियों के सहयोग से बैंक ऋण वसूली के प्रिलिटीगेशन मामलों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया जाएगा। राजस्व एवं चकबंदी वादों का निस्तारण संबंधित न्यायालयों में राजस्व अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा। पुरवा न्यायालय में लंबित व नियत वादों का निस्तारण न्यायिक मजिस्टेट परवा के द्वारा परवा की अदालत में ही किया जाएगा।


Read more...

उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता को जलाने की घटना के बाद हरकत में आया पुलिस प्रशासन आईजी ने किया दौरा

उन्नाव । उन्नाव में गुरुवार को तु समय दिल दहला दन वाला समय दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, गुरुवार की सुबह तड़के एक रेप पीड़िता । का तेल डालकर जिंदा जला तो दिया । जिसके बाद प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो पीडिता जलते हुए मदद मांगने पहुंची थी, पीड़िता घटना स्थल से एक किमी पैदल चलकर पहंची थी । घर के बाहर काम कर रहे ग्रामीण से मदद न मांगी थी । ग्रामीण के फोन से खुद पीड़िता ने की 112 पुलिस से बात की । पीड़िता से बात के बाद मौके पर पीआरवी और एम्बलेंस पहंची थी । जहां उसे आनन फानन जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मामला उन्नाव के बिहार थाना इलाके आपका बता द आपको बता दे कि रेप पीड़िता ने एक साल पहले गाँव के ही दो युवकों पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। जिनमे एक मुख्य आरोपी शिवम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जो 30 नवंबर शनिवार को ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। आपको बता दें कि रेप पीडिता आज अपने उसी मुकदमे के सिलसिले में रायबरेली जा रही थी। जब उसके साथ आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। हालांकि सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। हालत गंभीर होने के चलते पीड़िता को जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा रेफर किया गया जिसके बाद हालत नाजुक देखते हुए पीडति को जरिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है । जहाँ पीड़ित जिंदगी व मौत से जूझ रही है । उन्नाव में मानवता शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां बिहार थाना क्षेत्र के हिंदू खेड़ा गांव के बाहर 5 लोगों ने रेप पीडिता को मिट्टी का तेल डालकर जला देने का मामला सामने आया है। जिसके बाद रेप पीडिता ने हार नहीं मानी । जिसके बाद प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो पीड़िता जलते हुए मदद मांगने पहुंची थी, पीड़िता घटना स्थल से एक किमी पैदल चलकर पहुंची थी । घर के बाहर काम कर रहे ग्रामीण से मदद मांगी थी । ग्रामीण के फोन से खुद पीड़िता ने की 112 पुलिस से बात की । पीड़िता से बात के बाद मौके पर पीआरवी और एम्बलेंस पहंची थी । हम आपको पूरा मामला बताते है 12 दिसंबर 2018 करीब एक साल पहले पीड़िता को बहला फसला कर आरोपी शिवम त्रिवेदी रायबरेली ले गए थे । जहां पर उसके साथ रेप किया गया आरोपी शिवम पर पी?ता ने शादी का दबाव बनाया लेकिन लगातार आरोपी द्वारा उसको आश्वाशन ही दिया जा रहा था। जिसके बाद पीड़िता ने फरवरी महीने में बिहार पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। इसके बाद बिहार थाने में पीलिता की तहरीर पर आरोपीयों शिवम त्रिवेदी व शभम के खिलाफ 4 मार्च 2019 को खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं घटनास्थल लालगंज कोतवाली होने पर 5 मार्च 2019 को एक मुकदमा दर्ज किया गया। परे मामले की विवेचना लालगंज पुलिस कर रही है । जिसमे पुलिस ने एक आरोपी शिवम को जेल भेज था। मख्य आरोपी शिवम पाँच दिन पहले ही 30 नवंबर को हाइकोर्ट से जमानत पर जेल से बाहर आया है । पी?िता ने मजिस्ट्रेट को दिए बयान में आरोप लगाया है कि आज शिवम अपने चार साथियों शुभम, हरिशंकर, रामकिशोर, उमेश बाजपेई के साथ जिन्दा जलाने की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने पी?िता के बयान के आधार पर शिवम और शभम के साथ ही तीन अन्य आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपियों से सघन पूछताछ कर रही है। घटना के आईजी जोन एसके भगत मौके पर पहंचे है और घटना स्थल का निरीक्षण भी किया है। जिस तरह से इस पूरी घटना को अंजाम दिया है कहीं न कही इस घटना ने एक बार फिर उन्नाव पलिस पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल घटनाक्रम से महिला सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है । और सभी राजनीतिक दलों ने सरकार पर हमला बोल दिया है । वहीं बता दें कि पुलिस अधिकारी पीड़िता अकेले थी या फिर और कोई इस बिंदु पर जांच कर रही है ।आईजी लखनऊ जोन एसके भगत , डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय, एसपी विक्रांत वीर बिहार थाना में बैठकर मामले में नजर बनाए है । और अधिकारियो को पल-पल की अपडेट दे रहे है.


Read more...

ढोल बजा कर सपा विधायक ने डेंगू से रोकथाम . के लिए सीएमओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन

के लिए सीएमओ सपा आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा डेंगू की रोकथाम में नाकाम स्वास्थ्य विभाग को कुम्भकरणीय नींद से जगाने हेतु ढोल बजाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया गया। आरोप लगाते हुए विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि सर्दी से पहले ही स्वास्थ्य विभाग को इंतजाम करना चाहिए था। लेकिन स्वास्थ्य विभाग सर्दी आने का इंतजार करता रहा तथा हाथ पर हाथ रखकर बैठा रहा। और डेंगू जैसी महामारी फैल गईशहर में लगातार डेगू से हो रही सैकडो मौतों पर स्वास्थ्य विभाग चुप है। अखबारों में 200 से एवं असला म 500 स ज्यादा माता का रिकॉर्ड हैं। लेकिन सी.एम.ओ. अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ कर फर्जी आकडो की बाजीगरी में व्यस्त है। 20 दिन पहले ही मुख्यमंत्री के मुख्य 719 आगमन पर मच्छरदानी,मास्क, ओडोमास के साथ प्रदर्शन किया था। लेकिन बेशर्म एवं संवेदनहीन सरकार के स्वास्थ्य विभाग क काना में जू भा नहीं रेगी। बच्चे, बुजर्ग, महिला, कई डाक्टर एवं पुलिस अधिकारी भी इस महामारी के कानपरगर प्रकोप से कालकवलित हो चुके है। और इसी बात का मुख्य चिकित्सा अधिकारी HINDI फायदा उठाकर फर्जी डाक्टरों और अस्पताल वालों ने जनता की जेब काटने का काम किया। अतः स्वास्थ्य विभाग को कुम्भकरणाय नाद स जगान हतु समाजवादी पार्टी द्वारा ढोल बजाकर सी.एम.ओ. कानपुर होश में आओ कानपुर वासियों को डेग से बचाओ. सी.एम.ओ. नहीं कम्भकर्ण है, इसलिए जनता की मरण है। नारों के साथ प्रदर्शन किया गया। समाजवादी पार्टी मांग करती है कि तत्काल वार्ड स्तर पर टाम बनाकर दवा का छि?काव वार्ड स्तर पर की जाये। जल्द से जल्द कठोर कदम नहीं उठाये गये तो समाजवादी पार्टी ब?ा आन्दोलन करेगी मांगों के साथ ज्ञापन सौपा ज्ञापन सौपने के दौरान सी एम. ओ. गैर जिम्मेदार रवैये पर कड़ी फटकार लगाई। मुख्य रुप से उपस्थित नीरज सिंह, कतबद्दीन मंसूरी, अंबर त्रिवेदी, दीपा यादव, आकाश यादव, हाजी जिया, वरुण यादव,दापा यादव, आभषक मानू गुप्ता, अमित मेहरोत्रा बबलू, उमर शरीफ, हरि ओम पांडे, आदि लोग मौजद थे


Read more...

विविध 2019 प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, छात्राओं ने लिया भाग

कानपुर । एसएन सेन बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज कानपर में अंतर्महाविद्यालय प्रतियोगिता विविध 2019 कार्यक्रम के तत्वाधान में महाविद्यालय के हिंदी व अंग्रेजी विभाग द्वारा लघु कथा तथा तत्क्षण प्रतियोगिता आयोजित की गई। घर कब के बारे में जानकारी देते हए डॉ प्रीति सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधन समिति के सचिव प्रोबीर कुमार सेन, मख्य अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रोफेसर अनिल कुमार मिश्रा. विशिष्ट अतिथि निदेशक सी0 डी सी प्रोफेसर नंदलाल छत्रपति शाहजी महाराज, विश्वविद्यालय कानपुर प्राचार्य पर्णिमा त्रिपाठी तथा कार्यक्रम संयोजिका निशी प्रकाश सह संयोजिका गार्गी यादव द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। हिंदी विभाग के लघु तथा प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल द्वारा शकंतला अग्निहोत्री सेवानिवृत्तका विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग एसएन सेन कॉलेज तथा हरीतिमा कुमार सेवानिवत्त विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग डीजी कॉलेज कानपर तथा अंग्रेजी के तत्क्षण प्रतियोगिता के निर्णायकमंडल रश्मि सिंह, एनडी कॉलेज एसो० प्रोफेसर अंग्रेजी, विभाग तथा निशी गुप्ता, एसो0 प्रोफेसर डीएवी कॉलेज अंग्रेजी विभाग थी। प्राचार्य पूर्णिमा त्रिपाठी ने छात्र छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि। इस प्रकार प्रतियोगिता से बच्चों में कलात्मकता के साथ अभिव्या की प्रतिभा हई बढती है जिस वे अपने कार्य वाटप करते हैं। दस पतियोगिता विभिन्न महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किय पुरस्कार वितरण निर्णायक मंड द्वारा दिया गया। कार्यक्र संयोजिका निशी प्रकाश व संयोजिका गार्गी यादव कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशं की कार्यक्रम का संचालन रच शर्मा किया।


Read more...

नरसिम्हा राव के पोते एनवी सुभाष ने मनमोहन सिंह के बयान को खारिज किया

नई दिल्ली। एक दिन पहले एक कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के सिख विरोधी दंगों को लेकर टिम बयान पर पल प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के पोते एनवी सुभाष ने गहरी आपति जताई है. एनवा सुभाष ने कहा, पीवी नरसिम्हा राव के परिवार के सदस्य के नाते मैं पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के बयान से इत्तेफाक नहीं रखता. उन्होंने कहा, मनमोहन सिंह के बयान से मैं दुखी महसूस कर रहा हूं. मनमोहन सिह के बयान पर सवाल उठाते हुए एनवी सुभाष ने कहा, क्या कोई गृह मंत्री बिना राजीव गांधी के नेतृत्व वाले कैबिनेट की मंजूरी के स्वतंत्र रूप से फैसला ले सकता है. उन्होंने यह भी कहा, अगर वहां सेना बला ली गई होती तो अनर्थ हो जाता. इससे पहले बधवार शाम को मनमोहन सिंह ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कहा था, उन्होंने कहा, अगर उस समय राजीव गांधी की सरकार ने इंद्र कुमार गुजराल की सलाह मान ली होती तो 1984 के सिख विरोधी दंगे को टाला जा सकता था. मनमोहन सिंह ने कहा, इंद्र कुमार गुजराल ने तत्कालीन गृह मंत्री पीवी नरसिम्हा राव को इस बारे में कुछ सलाह दी थी. उन्होंने कहा, इंद्र कुमार गुजराल ने 1984 के सिख विरोधी दंगों को रोकने के लिए सेना तैनात करने की सलाह दी थी, लेकिन तत्कालीन गृहमंत्री नरसिम्हा राव ने उनकी सलाह को नजरअंदाज कर दिया था. गुजराल ने सिख विरोधी दंगा भड़कने की रात को गृहमंत्री नरसिम्हा राव से मुलाकात की थी. बता दें कि 1984 के सिख विरोधी दंगे पूर्व भारतीय पीएम इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली से शुरू हुए थे. 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी की उनके दो सिख गार्ड ने हत्या कर दी थी. दिल्ली से शुरू होकर दंगे देश के कई हिस्सों में फैल गए थे. 


Read more...

बच्चों के खिलाफ यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए राज्यसभा सदस्यों ने उठाया बड़ा कदम

. नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायड ने बहस्पतिवार को बताया कि बच्चों के खिलाफ बढते यौन उत्पीडन के अपराधों पर रोक के लिए विचार विमर्श करने तथा उपाय सुझाने के लिए उच्च सदन के सदस्यों का बनाया गया एक अनौपचारिक समह एक माह के अंदर अपनी रिपोर्ट देगा. बैठक शुरू होने पर सभापति ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए. इसके बाद उन्होंने सदन को सूचित किया कि बच्चों के खिलाफ बढते यौन उत्पीड़न के अपराधों का मुद्दा पिछले सप्ताह उठाए जाने पर उन्होंने उच्च सदन के सदस्यों का एक अनौपचारिक समूह बनाने का सुझाव दिया था. सभापति के अनुसार, उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य जयराम रमेश समह का समन्वय करेंगे. नायड ने सदन में कहा कि पोर्नोग्राफी की समस्या पर विचार विमर्श करने तथा इसके हल के उपाय सुझाने के लिए बनाए गए इस समह से उन्होंने चर्चा कर एक माह में रिपोर्ट देने के लिए कहा है. सभापति ने बताया कि इस समह में उच्च सदन में बीजद के सदस्य अमर पटनायक, कांग्रेस के जयराम रमेश, डॉ अमी याज्ञिक और प्रो राजीव गौडा, भाजपा के राजीव चंद्रशेखर, डॉ विनय सहस्रबुद्धे और रूपा गांगुली, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन, सपा की जया बच्चन, जदय की कहकशां परवीन, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, द्रमक के तिरुचि शिवा. राकांपा की वंदना चव्हाण तथा अन्नाद्रमक की विजिला सत्यानंद शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पोर्नोग्राफी के मुद्दे पर गठित इस अनौपचारिक समूह के सदस्य समाज के प्रबुद्ध लोगों, सामाजिक संगठनों, सोशल मीडिया, कंप्यूटर आपात प्रतिक्रिया दल तथा विशेषज्ञों आदि से बातचीत कर सकते हैं. गौरतलब है कि 28 नवंबर को उच्च सदन में शून्यकाल के दौरान अन्नाद्रमक की विजिला सत्यानंद ने इंटरनेट पर बच्चों से जडी अश्लील सामग्री का मद्दा उठाते हए कहा था कि मोबाइल फोन और इंटरनेट पर बच्चों से जडी अश्लील सामग्री तक आसानी से पहंच होने की वजह से बाल उत्पीडन के मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने इंटरनेट एवं सोशल मीडिया पर ऐसी सामग्री की बहतायत होने का जिक्र करते हुए कहा कि लगभग हर दिन बच्चियों के यौन उत्पीडन की खबरें आती हैं. इस पर हस्तक्षेप करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मति ईरानी ने कहा था कि बच्चों से जुडी अश्लील सामग्री वाली करीब 377 वेबसाइटों को हटा दिया गया है और बाल उत्पीडन के संबंध में 50 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. स्मति ने यह भी कहा था कि इस तरह की किसी भी घटना की उन्हें तत्काल सूचना दी जाए ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके. अगले दिन, 29 नवंबर को सभापति नायडू ने सुझाव दिया था कि कुछ वरिष्ठ संसद सदस्य एक समूह बना कर इस संबंध में चर्चा के जरिये समाधान का प्रयास कर सकते हैं. सभापति ने कहा था कि यह आधिकारिक समिति नहीं होगी. लेकिन यह देश हित में किया जाने वाला एक कार्य होगा. मोबाइल फोन और इंटरनेट पर बच्चों से जडी अश्लील सामग्री तक आसानी से पहंच होने की वजह से बाल उत्पीडन के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हए नायड ने कहा था सदन में चर्चा के जरियेएकआम राय बनानी चाहिए. हम समाधान का रास्ता निकाल सकते हैं ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके. यह एक गंभीर मुद्दा है और अभिभावक बच्चों को लेकर बहत चिंतित हैं सदन में मौजद सदस्यों ने नायड के इस सझाव पर सहमति जताई थी।


Read more...

नागरिकता संशोधन विधेयक सोमवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा

 नई दिल्ली। मोदी सरकार अगले सोमवार यानी 9 दिसंबर को लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 पेश करेगी. एक दिन पहले यानी 4 दिसंबर को ही मोदी कैबिनेट ने इसे मंजूरी दी थी. पहले कहा जा रहा था कि सरकार इसी हफ्ते इसे संसद में पेश करेगी, लेकिन अब सरकार ने सोमवार को लोकसभा इसे पेश करने का फैसला किया है. गृह मंत्री अमित शाह इस बिल को संसद में पेश करेंगे. सरकार की कोशिश इस बिल को संसद के प्रा शीतकालीन सत्र में पास करा लेने की होगी. विपक्ष इस बिल का जोरदार विरोध कर रहा है. बीजेपी ने इस बिल को पास कराने के लिए सांसदों की अधिक से अधिक उपसथिति सुनिश्चत करने को कहा है. नागरिकता अधिनियम 1955 के प्रावधानों को बदलने के लिए नागरिकता संशोधन बिल 2019 लाया जा रहा है इससे नागरिकता देने के नियमों में बदलाव होगा. इस संशोधन विधेयक से बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाइयों के लिए बगैर वैध दस्तावेजों के भी भारत की नागरिकता हासिल करने का रास्ता आसान हो जाएगा. भारत की नागरिकता हासिल करने को अभी देश में 11 साल रहना जरूरी है, लेकिन नए बिल में इस अवधि को 6 साल करने की बात है. कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष इस बिल के विरोध में हैं. यहां तक कि बिहार में एनडीए की घटक जनता दल यूनाइटेड और असम गण परिषद भी इस बिल के खिलाफ में हैं. असम गण परिषद गृह मंत्री अमित शाह से भी इस बिल का विरोध कर चुकी है. विपक्ष का आरोप है कि केंद्र सरकार धर्म के आधार पर नागरिकता बाट रही है. काग्रेस का कहना है कि सरकार इस बिल के जरिए 1985 के असम अकॉर्ड का उल्लंघन कर रही है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, असदुद्दीन ओवैसी या फिर अन्य विपक्षी नेता सभी ने इस बिल का विरोध करने का फैसला किया है.


Read more...
 
Lok Jan Sandesh © 2011 DheTemplate.com & Main Blogger. Supported by Makeityourring Diamond Engagement Rings

You can add link or short description here