जिलाधिकारी अपडेट 1 अप्रैल 2020 कानपुर नगर। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि आज खाद्यान्न वितरण के दौरान क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/ पूर्ति निरीक्षकों तथा दूरभाष एवं कंट्रोल रूम पर प्राप्त शिकायतों के द्वारा तथ्य संज्ञान में लाया गया कि कुछ मनरेगा जॉब कार्ड धारक /श्रम विभाग /नगर निकाय में पंजीकृत श्रमिक अभियान के दौरान अपना राशन कार्ड बनवाने से वंचित रह गए हैं। उक्त के दृष्टिगत कोविड-19 महामारी की समस्या को देखते हुए मजदूरों तथा पूर्णत: व्यवसायिक गतिविधियों पर निर्भर रहने वाले समाज के व्यक्तियों के भरण पोषण हेतु सहायता उपलब्ध कराए जाने की शासन की मंशा के अनुरूप जन सुविधा केंद्रों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर पात्र लाभार्थी आवेदन कर सकें, इसके निमित्त जन सुविधा केंद्र संचालकों को दिनांक 2 अप्रैल 2020 से 7 अप्रैल 2020 तक प्रात 8:00 बजे से 11:00 बजे तक सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए जन सुविधा केंद्रों को खोले जाने की अनुमति प्रदान की जाती है यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावित होगा।