छत के रास्ते से दाखिल हुए चोरों ने नकदी समेत बीस लाख के जेवरात पार, थाने से सौ मीटर दूर की घटना
कानपुर : घाटमपुर कस्बें में कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ज्वैलर्स की दुकान में छत के रास्ते से दाखिल हुए चोरों ने नकदी समेत लगभग 20 लाख के जेवरात पार कर दिए है। घटना घाटमपुर थाने से महज सौ मीटर की दूरी की है। घटना ने व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। वही मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है।
ज्वैलर्स की दुकान में लाखो की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
घाटमपुर नगर निवासी सेठ गोविंद स्वरूप की कानपुर - सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाटमपुर चौराहे के पास गोविंद एंड संस नाम से सराफा की दुकान स्थित है। गोविंद ने बताया कि रविवार देर रात छत के रास्ते से दाखिल हुए चोरों ने ज्वैलर्स की दुकान में रखी 85 हजार की नकदी समेत लगभग बीस लाख के जेवरात चोरी कर लिए है। साथ ही दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चोर अपने साथ चोरी कर ले गए है। घाटमपुर में आए दिन हो रही व्यापारियों के साथ घटनाओं से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को सील कर फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड को बुलाया है। मामले में घाटमपुर थानाध्यक्ष रामबाबू ने बताया कि घटना की जांच की जा रही तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
व्यापार मंडल ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
उप्र व्यापर मंडल के जिलाध्यक्ष महेश वर्मा ने घाटमपुर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है, महेश वर्मा ने बताया कि बीते पंद्रह दिन में व्यापारियों के साथ यह पांचवी घटना है, घाटमपुर थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि वह मामले की शिकायत कानपुर एसपी आउटर से करेंगे।